एर्नाकुलम: कोच्चि के किझाक्कम्बलम में पुलिस पर हमले के सिलसिले में 24 प्रवासी कामगारों की गिरफ्तारी की गई है. घटना में कुल दो मामले दर्ज किए गए थे. एक सीआई (CI) की हत्या के प्रयास के मामले में 18 और एक पुलिस वाहन को तोड़ने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने जिला कलेक्टर से मेडिकल जांच के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है क्योंकि आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. झड़पों के सिलसिले में कुल 156 प्रवासी कामगारों (काइटेक्स कंपनी के कर्मचारी) को पुलिस हिरासत में लिया गया.
काइटेक्स में प्रवासी कामगारों के हमले में कुन्नथुनाडु सीआई शाजान सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उनका कोलेनचेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. हमलावरों ने पुलिस की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- जम्मू में अस्थायी बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख
गौरतलब है कि क्रिसमस के जश्न के दौरान कल आधी रात के आसपास एक शिविर में झड़प हुई, जहां प्रवासी श्रमिक किझाक्कम्बलम में ठहरे हुए थे. तभी 300 से अधिक लोगों ने झड़प को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया.