शिवमोग्गा (कर्नाटक) : अमेरिका स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विभिन्न विषयों में दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची तैयार की है. भारतीय विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के 2,042 वैज्ञानिकों ने सूची में स्थान हासिल किया है.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के मामले में कर्नाटक की स्थिति को ऊंचा करते हुए, कुवेम्पु विश्वविद्यालय के डॉ बीजे गिरीश और डॉ बीई कुमारस्वामी उन 2,042 वैज्ञानिकों में शामिल हैं, जिनके योगदान को विश्वविद्यालय ने मान्यता दी है.
गणित के सहायक प्रोफेसर डॉ गिरीश ने इंजीनियरिंग, अनुप्रयुक्त भौतिकी (applied physics) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग को अपनी योग्यता के रूप में सिद्ध किया है. उन्होंने 2021 के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में 54,804 रैंक हासिल की. औद्योगिक रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ बीई कुमारस्वामी ने 1,65,713 रैंक हासिल की.
पढ़ें :- वैज्ञानिकों ने जीवाणु की अनूठी प्रतिवर्ती गति के लिए सैद्धांतिक व्याख्या का पता लगाया
सूची को एल्सेवियर के सहयोग से जेरोन बास, केविन बोयाक और जॉन पीए इवोनिडिस सहित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शोध टीम द्वारा तैयार किया गया था. शोध प्रकाशनों, उद्धरणों, प्रतिलेखों, एच-इंडेक्स, सह-लेखक के आधार पर, कागजात और अंतरराष्ट्रीय शोध के उद्धरण, वैज्ञानिकों का विश्लेषण किया गया.
2020 में, 1,900 वैज्ञानिकों ने इस सूची में जगह बनाई और जिनमें से 114 वैज्ञानिक भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर के थे.