ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव मेरे लिए आखिरी होंगे : एचडी कुमारस्वामी

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:12 AM IST

जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) ने कहा कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा. जद(एस) ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए 123 सीटें जीतने के अभियान की पहले ही घोषणा कर दी है.

111
11

मैसूरू : जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) ने कहा कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा और उन्होंने लोगों से पांच वर्षों के लिए स्वतंत्र रूप से सरकार चलाने का अवसर देने को कहा ताकि वृहद जनहित में कार्यक्रमों को लागू किया जा सकें.

कुमारस्वामी ने कहा, मैं आपके आशीर्वाद से दो बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं. मैंने फैसला किया है कि 2023 विधानसभा चुनाव मेरी आखिरी लड़ाई होगी. मेरे लिए यह सत्ता में आने या मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं है. ईश्वर की कृपा से बहुमत न होने के बावजूद मैं दो बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं.

पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे आशीर्वाद मांगा और ‘पंचरत्न’ कार्यक्रमों को लागू करने के लिए स्वतंत्र रूप से जद(एस) को सत्ता में लाने के लिए समर्थन देने को कहा. इन कार्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवासीय कृषि कल्याण और रोजगार शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैं एक चुनौती के साथ आगे बढ़ रहा हूं..मैं आपसे हाथ जोड़कर पांच वर्षों के लिए इस राज्य में एक स्वतंत्र सरकार चलाने का अवसर देने का अनुरोध करता हूं. मैं आपका आशीर्वाद मांगता हूं.

जद(एस) ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए 123 सीटें जीतने के अभियान’’ की पहले ही घोषणा कर दी है.

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में जद(एस) नेता ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का निजी सहायक बताए जाने वाले व्यक्ति और जल संसाधन विभाग से संबंधित ठेकेदारों पर आयकर विभाग के हाल के छापे येदियुरप्पा को ‘‘नियंत्रित’’ करने की भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है. ये छापे येदियुरप्पा के देर रात कांग्रेस नेता सिद्दरमैया से मुलाकात करने के बाद मारे गए.

पढ़ें : कर्नाटक के मंत्री ने कुमारस्वामी से पूछा, 'पाक से है प्यार, तो भारत में क्यों रहते हैं ?'

उन्होंने कहा, राजनीति की थोड़ी बहुत जानकारी भी रखने वाला व्यक्ति भी यह समझ सकता है कि हाल के आय कर छापे किस वजह से मारे गए...आय कर छापों का राजनीतिक उद्देश्य था...यह येदियुरप्पा को नियंत्रित करने के लिए थे क्योंकि दोनों (सिद्दरमैया और येदियुरप्पा) ने राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर देर रात बैठक की थी और केंद्र तथा राज्य दोनों में सत्तासीन भाजपा को अपने सूत्रों से इसके बारे में पता चल गया और संभवत: उसने सख्ती कर दी.

मैसूरू : जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी (H D Kumaraswamy) ने कहा कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा और उन्होंने लोगों से पांच वर्षों के लिए स्वतंत्र रूप से सरकार चलाने का अवसर देने को कहा ताकि वृहद जनहित में कार्यक्रमों को लागू किया जा सकें.

कुमारस्वामी ने कहा, मैं आपके आशीर्वाद से दो बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं. मैंने फैसला किया है कि 2023 विधानसभा चुनाव मेरी आखिरी लड़ाई होगी. मेरे लिए यह सत्ता में आने या मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं है. ईश्वर की कृपा से बहुमत न होने के बावजूद मैं दो बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं.

पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे आशीर्वाद मांगा और ‘पंचरत्न’ कार्यक्रमों को लागू करने के लिए स्वतंत्र रूप से जद(एस) को सत्ता में लाने के लिए समर्थन देने को कहा. इन कार्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवासीय कृषि कल्याण और रोजगार शामिल हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैं एक चुनौती के साथ आगे बढ़ रहा हूं..मैं आपसे हाथ जोड़कर पांच वर्षों के लिए इस राज्य में एक स्वतंत्र सरकार चलाने का अवसर देने का अनुरोध करता हूं. मैं आपका आशीर्वाद मांगता हूं.

जद(एस) ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए 123 सीटें जीतने के अभियान’’ की पहले ही घोषणा कर दी है.

इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में जद(एस) नेता ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का निजी सहायक बताए जाने वाले व्यक्ति और जल संसाधन विभाग से संबंधित ठेकेदारों पर आयकर विभाग के हाल के छापे येदियुरप्पा को ‘‘नियंत्रित’’ करने की भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है. ये छापे येदियुरप्पा के देर रात कांग्रेस नेता सिद्दरमैया से मुलाकात करने के बाद मारे गए.

पढ़ें : कर्नाटक के मंत्री ने कुमारस्वामी से पूछा, 'पाक से है प्यार, तो भारत में क्यों रहते हैं ?'

उन्होंने कहा, राजनीति की थोड़ी बहुत जानकारी भी रखने वाला व्यक्ति भी यह समझ सकता है कि हाल के आय कर छापे किस वजह से मारे गए...आय कर छापों का राजनीतिक उद्देश्य था...यह येदियुरप्पा को नियंत्रित करने के लिए थे क्योंकि दोनों (सिद्दरमैया और येदियुरप्पा) ने राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर देर रात बैठक की थी और केंद्र तथा राज्य दोनों में सत्तासीन भाजपा को अपने सूत्रों से इसके बारे में पता चल गया और संभवत: उसने सख्ती कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.