ETV Bharat / bharat

2015 का पुलिस गोलीबारी मामला : एसआईटी के समक्ष पेश हुए शिअद प्रमुख बादल

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 4:03 PM IST

2015 में हुए बहिबल कलां गोलीकांड में शिअद चीफ सुखबीर बादल एसआईटी के सामने पेश हुए. हालांकि सुखबीर ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के बजाए राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है.

Sukhbir Badal appeared in front of SIT
एसआईटी के समक्ष पेश हुए शिअद प्रमुख बादल

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 2015 के बहिबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए. घटना के समय बादल पंजाब के उप मुख्यमंत्री थे और गृह विभाग का कार्यभार भी उनके पास था.

सुनिए सुखबीर बादल ने क्या कहा

बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजे 'पंजाब पुलिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट' पहुंचे. इस दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा और विधायक सुखविंदर सुखी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सेक्टर-32 स्थित संस्थान के बाहर मौजूद थे. यह मामला गुरु ग्रंथ साहिब की एक 'बीर' (प्रति) की कथित चोरी, पवित्र ग्रंथ के खिलाफ हस्तलिखित आपत्तिजनक पोस्टर लगाने और फरीदकोट के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ के पन्ने फटे हुए पाए जाने से संबंधित है.

इन घटनाओं के बाद कई प्रदर्शन किए गए थे. पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में गुरजीत सिंह तथा कृष्ण भगवान सिंह की बहबल कलां में मौत हो गई थी, जबकि फरीदकोट के कोटकपुरा में कई लोग घायल हो गए थे. इस बीच, शिअद नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी लोगों का ध्यान उनकी 'विफलताओं' से हटाना चाहती है. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पत्रकारों से कहा, 'पहले कांग्रेस सरकार ने राजनीति की और अब 'आप' की सरकार भी वही कर रही है.'

पढ़ें- बहिबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड मामलों को लेकर विधायक ने सीएम मान को पत्र लिखा

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल 2015 के बहिबल कलां पुलिस गोलीबारी मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए. घटना के समय बादल पंजाब के उप मुख्यमंत्री थे और गृह विभाग का कार्यभार भी उनके पास था.

सुनिए सुखबीर बादल ने क्या कहा

बादल पूर्वाह्न करीब 11 बजे 'पंजाब पुलिस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट' पहुंचे. इस दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा और विधायक सुखविंदर सुखी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सेक्टर-32 स्थित संस्थान के बाहर मौजूद थे. यह मामला गुरु ग्रंथ साहिब की एक 'बीर' (प्रति) की कथित चोरी, पवित्र ग्रंथ के खिलाफ हस्तलिखित आपत्तिजनक पोस्टर लगाने और फरीदकोट के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ के पन्ने फटे हुए पाए जाने से संबंधित है.

इन घटनाओं के बाद कई प्रदर्शन किए गए थे. पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में गुरजीत सिंह तथा कृष्ण भगवान सिंह की बहबल कलां में मौत हो गई थी, जबकि फरीदकोट के कोटकपुरा में कई लोग घायल हो गए थे. इस बीच, शिअद नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी लोगों का ध्यान उनकी 'विफलताओं' से हटाना चाहती है. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पत्रकारों से कहा, 'पहले कांग्रेस सरकार ने राजनीति की और अब 'आप' की सरकार भी वही कर रही है.'

पढ़ें- बहिबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड मामलों को लेकर विधायक ने सीएम मान को पत्र लिखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.