नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अक्टूबर तक विभिन्न संगठनों से जुड़े 200 आतंकवादियों का सफाया किया है. पिछले साल सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 157 आतंकी मारे गए थे.
सुरक्षा बलों द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बलों- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जून में 49 आतंकवादियों को ढेर किया था, जो एक महीने में सबसे अधिक है. यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है.
वहीं, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में 28 आतंकवादियों का खात्मा किया गया. जुलाई और अक्टूबर में 21 आतंकवादी मारे गए.
आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में सबसे ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं, जहां अक्टूबर तक 138 आतंकवादियों का सफाया किया गया.
शोपियां और पुलवामा 98 आतंकवादी मारे गए हैं. इस दोनों जिलों में आतंकवादी समूहों के लिए स्थानीय युवाओं की भर्ती होती है.
भारतीय सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक पाकिस्तान सेना द्वारा समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के 72 आतंकवादियों को ढेर किया है.
खुफिया इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान में आईएसआई और पाक सेना के शीर्ष नेतृत्व के साथ हिजबुल की एक बैठक हुई थी, जिसके बाद हिजबुल को जम्मू-कश्मीर में अशांति पैदा करने और स्थानीय लोगों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था.
इसी तरह, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 59 आतंकवादी मारे गए हैं.
जानकारी के अनुसार, लश्कर को भारत के आंतरिक सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि हिजबुल को घाटी में शटडाउन और पुलिस व राजनीतिक हत्याओं को सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था.
यह भी पढ़ें- एनआईए ने अलकायदा से जुड़े 'षड्यंत्रकारी' को मुर्शिदाबाद से किया गिरफ्तार
आंकड़ों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 37 आतंकियों का खात्मा किया है. इसके अलावा इस्लामिक स्टेट (आईएस) सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों के 32 आतंकवादी मारे गए.