ETV Bharat / bharat

Telangana Assembly Election 2023 : तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त - Telangana Assembly Election 2023

तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने के बाद से अब तक 300 करोड़ रुपये मूल्य का 200 किलो सोना जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा 105.58 करोड़ की नकदी जब्त की जा चुकी है. (Election code of Conduct, Telangana Assembly Election 2023, Election Commission)

Etv Bharat
तेलंगाना में
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 8:21 PM IST

हैदराबाद : विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना जब्त किया गया है. इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकार राज ने बताया कि इस महीने की नौ तारीख को चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद से जब्त की गई नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, सोना, चांदी, आभूषण और उपहारों का मूल्य 307 करोड़ रुपये और दो लाख से अधिक है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9.69 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए और अब तक जब्त की गई कुल नकदी 105.58 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि कल सुबह से 35 लाख रुपये जब्त किए गए. वहीं जब्त किए गए माल की कुल कीमत रु. 13.58 करोड़ है. इसके अलावा 24 घंटे में 72 लाख रुपये कीमत का 232 किलो गांजा जब्त किए जाने के साथ ही अब तक 15.23 करोड़ रुपये कीमत का 3672 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है.

इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में 3.81 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए. साथ ही अब तक कुल 202 किलो सोना, 894 किलो चांदी, 190 कैरेट हीरे और पांच ग्राम प्लैटिनम जब्त किया गया है. इनकी कीमत 145.67 करोड़ रुपये है. इनके अलावा 26.93 करोड़ रुपये के अन्य उपहार भी जब्त किये गये. 20 अक्टूबर की सुबह से 24 घंटों में अधिग्रहण का कुल मूल्य 18.01 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें - Telangana Assembly Election 2023: पुलिस ने जब्त की 7 करोड़ की नकदी, 40 लाख की शराब

हैदराबाद : विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना जब्त किया गया है. इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकार राज ने बताया कि इस महीने की नौ तारीख को चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद से जब्त की गई नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, सोना, चांदी, आभूषण और उपहारों का मूल्य 307 करोड़ रुपये और दो लाख से अधिक है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 9.69 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए और अब तक जब्त की गई कुल नकदी 105.58 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि कल सुबह से 35 लाख रुपये जब्त किए गए. वहीं जब्त किए गए माल की कुल कीमत रु. 13.58 करोड़ है. इसके अलावा 24 घंटे में 72 लाख रुपये कीमत का 232 किलो गांजा जब्त किए जाने के साथ ही अब तक 15.23 करोड़ रुपये कीमत का 3672 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है.

इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में 3.81 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए. साथ ही अब तक कुल 202 किलो सोना, 894 किलो चांदी, 190 कैरेट हीरे और पांच ग्राम प्लैटिनम जब्त किया गया है. इनकी कीमत 145.67 करोड़ रुपये है. इनके अलावा 26.93 करोड़ रुपये के अन्य उपहार भी जब्त किये गये. 20 अक्टूबर की सुबह से 24 घंटों में अधिग्रहण का कुल मूल्य 18.01 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें - Telangana Assembly Election 2023: पुलिस ने जब्त की 7 करोड़ की नकदी, 40 लाख की शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.