काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ. धमाके में मारे गये 20 लोगों में से दो रूसी राजनयिक थे. रूसी मीडिया संस्थान रशियन टाइम्स ने अफगानिस्तानी मीडिया के हवाले के यह जानकारी दी है. धमाका कथित तौर पर दूतावास के गेट के बाहर हुआ जहां लोग वीजा का इंतजार कर रहे थे. हालांकि 50 से अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है. तालिबान का कहना है कि आत्मघाती हमलावर को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले, रूसी दूतावास (तालिबान) के गार्डों ने पहचान लिया और गोली मार दी.
पढ़ें: अफगानिस्तान के हेरात शहर में मस्जिद में धमाका, इमाम समेत 20 की मौत
मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह एक आत्मघाती हमला था और माना जाता है कि दूतावास के गेट के बाहर तालिबान गार्डों द्वारा गोली मारे जाने के बाद हमलावर ने विस्फोट कर दिया. स्थानीय पुलिस जिले के प्रमुख मावलवी साबिर ने कहा कि आत्मघाती हमलावर को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले, रूसी दूतावास (तालिबान) के गार्डों ने पहचान लिया और गोली मार दी ... अभी तक किसी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. यह विस्फोट उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने के ठीक दो दिन बाद हुआ है. खमा प्रेस ने तालिबानी अधिकारियों का हवाले से बताया कि हेरात शहर में गुजरगाह मस्जिद पर दोपहर करीब 12:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) बमबारी की गई थी.