वाराणसीः यूनिवर्सिटी ऑफ स्टैनफोर्ड (Stanford University) की टॉप वैज्ञानिकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट से काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के 20 प्रोफेसर के नाम बाहर हो गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. हालांकि इसके साथ ही भारत में DNA फिंगर प्रिंट के जनक और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो. लालजी सिंह का नाम इस सूची में पहली बार शामिल किया गया है. वहीं खगोल वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. ओएन श्रीवास्तव को 49वीं रैंक मिली है.
DNA कुंडली और क्राइम केस के साइंटिफिक समाधानों के लिए विख्यात डॉ. लालजी सिंह का नाम पहली बार इस प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि डॉ. लालजी सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में साल 2014 तक कुलपति भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि वह वेतन के तौर पर महज एक रुपये ही लेते थे. लालजी सिंह जौनपुर के कलवारी गांव के रहने वाले थे. उनका जन्म 5 जुलाई 1947 को हुआ था, जबकि उनका निधन हृदयाघात के कारण साल 2017 में हुआ था. वहीं, खगोल वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. ओएन श्रीवास्तव को 49वीं रैंक मिली है.
विश्वविद्यालय के कुल 54 वैज्ञानिकों का नाम शामिल
यूनिवर्सिटी ऑफ स्टैनफोर्ड ने 2 फीसदी वैज्ञानिकों की सूची जारी की है. इसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से 54 वैज्ञानिकों और IIT-BHU से कुल 37 वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है. इस सूची में DNA कुंडली और क्राइम केस के साइंटिफिक समाधानों के वैज्ञानिक डॉ. लालजी सिंह का नाम पहली बार इस प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस सूची में IIT-BHU के वैज्ञानिकों को मिलाकर कुल 93 वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का नाम शामिल है. इस सूची में पहली रैंक IMS मेडिसिन के प्रोफेसर का नाम पहले स्थान पर है.
ये भी पढ़ेंः BHU के छात्र संघ भवन में कूड़े के ढेर में पड़ीं नेहरू और मालवीय की तस्वीरें