उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में बुधवार को एक सरकारी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व मनाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 छात्राओं की मौत हो गई और 3 छात्राएं घायल हो गईं. घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. हादसा उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में घटित हुआ. मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है, जबकि तीनों छात्राओं का इलाज चल रहा है.
गोवर्धन विलास थाना इलाके के जोगी तालाब स्थित एक सरकारी स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा था. मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान झंडारोहण वाला लोहे का पिलर आ गिरा. हादसे में 5 छात्राएं घायल हो गईं. उपचार के दौरान 2 बालिकाओं ने दम तोड़ दिया, जबकि 3 का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित कई अधिकरी और जनप्रतिनिधी हॉस्पिटल पहुंचे. जिला कलेक्टर ने इस मामले हॉस्पिटल प्रशासन से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतक बालिकाओं के परिजनों को ढांढस बंधाया है.
2 की मौत, 3 घायल : उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि इस घटना में 2 छात्राओं की मौत हो गई है, जबकि 3 छात्राएं घायल हैं. फिलहाल उनका उदयपुर में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक छात्रों के शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किए जाएंगे. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है.