ETV Bharat / bharat

NIT Srinagar से दो पीएचडी स्कॉलर्स को द. अफ्रीका के यूएफएस में इंटर्नशिप का मिला मौका

एनआईटी, श्रीनगर के दो पीएचडी स्कॉलर्स को दक्षिण अफ्रीका के यूएफएस में रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए चुना गया है. ये दो पीएचडी स्कॉलर्स इरफान अय्यूब और उमर मुश्ताक हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 1:38 PM IST

Updated : May 8, 2023, 2:33 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), श्रीनगर से भौतिकी विभाग के दो पीएचडी विद्वानों को एक साल के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ फ्री स्टेट (UFS), दक्षिण अफ्रीका में इंटर्नशिप के लिए चुना गया है. इस इंटर्नशिप के लिए चुने गए दो पीएचडी विद्वान इरफान अय्यूब और उमर मुश्ताक हैं, जो रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए चुने गए हैं. वे प्रो. हेंड्रिक सी. स्वार्ट के साथ काम करेंगे. प्रो. स्वार्ट, सॉलिड स्टेट ल्यूमिनसेंट एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स में रिसर्च का नेतृत्व संभालते हैं. वह एक NRF B1-रेटेड शोधकर्ता हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी हैं.

प्रो. स्वार्ट की टीम द्वारा किये जा रहे कार्य इरफान अय्यूब और उमर मुश्ताक के पीएचडी की थीसिस में मददगार साबित हो सकते हैं. वे सॉलिड-स्टेट लाइटिंग और व्हाइट लाइट एलईडी में कलर-ट्यून करने योग्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए तथ्यों व सामग्रियों के संश्लेषण और स्पेक्ट्रोस्कोपिक जांच पर काम करेंगे. एनआईटी, श्रीनगर के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) राकेश सहगल ने छात्रों और उनके संरक्षक डॉ. विजय कुमार दोनों पीएचडी विद्वानों को दक्षिण अफ्रीका के इस अग्रणी संस्थान में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप हासिल करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे एक गुणवत्ता अनुसंधान परिणाम के साथ फेलोशिप को सही ठहराएंगे.

उन्होंने कहा, "यह पूरे संस्थान के लिए एक गर्व की बात है. अनुसंधान किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है. अनुसंधान और जांच के बिना कोई प्रगति नहीं हो सकती और हम कॉम्पिटिटिव मार्केट में प्रासंगिक नहीं रह सकते हैं." संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. सैयद कैसर बुखारी ने पीएचडी विद्वानों को बधाई दी और कहा कि यह प्रतिष्ठित इंटर्नशिप उन्हें एक्सपोजर प्रदान करेगी. इस रिसर्त उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि एनआईटी, श्रीनगर के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें सही समय पर मार्गदर्शन की जरूरत है.

पढ़ें : NIT श्रीनगर के छात्रों ने पहला रेसिंग मॉडल गो-कार्ट विकसित किया

प्रोफेसर बुखारी ने कहा कि कैम्पस में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने अनुसंधान के अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित किये हैं और भविष्य में इसे और अधिक विस्तार करना जारी रखेंगे. फिजिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. एम.ए. शाह ने भी प्रतिष्ठित इंटर्नशिप की प्राप्ति के लिए दोनों पीएचडी स्कॉलर्स को बधाई दी.

श्रीनगर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), श्रीनगर से भौतिकी विभाग के दो पीएचडी विद्वानों को एक साल के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ फ्री स्टेट (UFS), दक्षिण अफ्रीका में इंटर्नशिप के लिए चुना गया है. इस इंटर्नशिप के लिए चुने गए दो पीएचडी विद्वान इरफान अय्यूब और उमर मुश्ताक हैं, जो रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए चुने गए हैं. वे प्रो. हेंड्रिक सी. स्वार्ट के साथ काम करेंगे. प्रो. स्वार्ट, सॉलिड स्टेट ल्यूमिनसेंट एंड एडवांस्ड मैटेरियल्स में रिसर्च का नेतृत्व संभालते हैं. वह एक NRF B1-रेटेड शोधकर्ता हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी हैं.

प्रो. स्वार्ट की टीम द्वारा किये जा रहे कार्य इरफान अय्यूब और उमर मुश्ताक के पीएचडी की थीसिस में मददगार साबित हो सकते हैं. वे सॉलिड-स्टेट लाइटिंग और व्हाइट लाइट एलईडी में कलर-ट्यून करने योग्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए तथ्यों व सामग्रियों के संश्लेषण और स्पेक्ट्रोस्कोपिक जांच पर काम करेंगे. एनआईटी, श्रीनगर के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) राकेश सहगल ने छात्रों और उनके संरक्षक डॉ. विजय कुमार दोनों पीएचडी विद्वानों को दक्षिण अफ्रीका के इस अग्रणी संस्थान में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप हासिल करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे एक गुणवत्ता अनुसंधान परिणाम के साथ फेलोशिप को सही ठहराएंगे.

उन्होंने कहा, "यह पूरे संस्थान के लिए एक गर्व की बात है. अनुसंधान किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान के लिए महत्वपूर्ण होता है. अनुसंधान और जांच के बिना कोई प्रगति नहीं हो सकती और हम कॉम्पिटिटिव मार्केट में प्रासंगिक नहीं रह सकते हैं." संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. सैयद कैसर बुखारी ने पीएचडी विद्वानों को बधाई दी और कहा कि यह प्रतिष्ठित इंटर्नशिप उन्हें एक्सपोजर प्रदान करेगी. इस रिसर्त उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि एनआईटी, श्रीनगर के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्हें सही समय पर मार्गदर्शन की जरूरत है.

पढ़ें : NIT श्रीनगर के छात्रों ने पहला रेसिंग मॉडल गो-कार्ट विकसित किया

प्रोफेसर बुखारी ने कहा कि कैम्पस में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने अनुसंधान के अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित किये हैं और भविष्य में इसे और अधिक विस्तार करना जारी रखेंगे. फिजिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. एम.ए. शाह ने भी प्रतिष्ठित इंटर्नशिप की प्राप्ति के लिए दोनों पीएचडी स्कॉलर्स को बधाई दी.

Last Updated : May 8, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.