बेंगलुरु: पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले एक महीने में 19 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार करने के साथ 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. गिरफ्तार ड्रग पेडलर में तीन विदेशी भी शामिल हैं. बताया जाता है कि अभियान के दौरान गिरफ्तार ड्रग पेडलर में दो नाइजीरिया और एक आइवरी कोस्ट का शामिल है. इनके अलावा केरल से 12 और एक-एक पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश तथा दो ड्रग पेडलर बेंगलुरु से हैं. गिरफ्तार ड्रग पेडलरों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इसमें 6 किलो चरस का तेल, 51.89 किलो गांजा, 140 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 23 ग्राम कोकीन और अन्य ड्रग के अलावा 17 मोबाइल और एक कार और एक बाइक जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक बरामद ड्रग्स की अनुमानित कीमत 7 करोड़ 6 लाख रुपये आंकी गई है.
इनमें पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के दो ड्रग पेडलर को विल्सन गार्डन थाना क्षेत्र में एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया था. वहीं पश्चिम बंगाल का रहने वाला आरोपी पिछले 10 साल से बेंगलुरु में रहा है और फोर्टर और उबर में काम कर रहा था. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि अन्य आरोपियों को आंध्र प्रदेश से लाए गए हशीश तेल और गांजे को एक विशिष्ट पते पर पहुंचाने के लिए प्रति डिलीवरी एक हजार रुपये का कमीशन मिल रहा था.
इसी प्रकार ड्रग पेडलिंग में शामिल केरल के रहने वाले अक्षय और जिष्णु को पुलिस ने बेगुर थाने में एक ऑपरेशन में गिरफ्तार किया था. इसमें मुख्य आरोपी अक्षय मूल रूप से केरल का रहने वाला है और 6 महीने पहले बेंगलुरु में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ा था. अधिक पैसा कमाने के इरादे से आरोपी आंध्र प्रदेश के विजाग में अवैध रूप से उगाई गई भांग को अपनी कार की डिक्की में रखते थे और इसे बेंगलुरु ले आते थे. बाद में वह परिचितों को ऊंचे दामों पर बेचकर पैसे कमाते थे.
अभियान के दौरान केरल के 7 ड्रग पेडलर को अशोक नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इसमें आरोपी बेंगलुरु में रहने वाले अफ्रीकी नागरिकों से कम कीमत पर ड्रग्स खरीदते थे और डेंजो और पोर्टर एप्लिकेशन के माध्यम से ग्राहकों को बुक करते थे. साथ ही ड्रग्स को अन्य सामानों के गिफ्ट बॉक्स में पैक करके ग्राहकों तक भेजा जाता था.
ये भी पढ़ें - Drugs Recovered in Siliguri : डेढ़ करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, फर्जी नवविवाहित जोड़ा समेत चार गिरफ्तार