आगरा : कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा से 17 किलो सोना और 5 लाख रुपये लूट कर ले गए. घटना की जानकारी होने पर एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नवीन अरोड़ा, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस आनन-फानन में बदमाशों की तलाश में जुट गई. महज 3 घंटे में ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया.
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
दरअसल, कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा है, जिसमें शनिवार दोपहर करीब एक बजे 6 हथियारबंद बदमाश घुस आए. बदमाशों ने शाखा में मौजूद स्टाफ को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया. शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाशों ने शाखा से सोना के गहने लूट लिए. बदमाश करीब 20 मिनट तक शाखा में रुके रहे. इस दौरान 17 किलोग्राम से ज्यादा सोना और करीब 5 लाख रुपये कैश भी बटोर ले गए.
बदमाश जाते समय कर्मचारियों को कंपनी में बंद कर गए. कर्मचारियों ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया तो आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए. लोगों ने बाहर का गेट खोला. लूट की जानकारी होने पर एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी नवीन अरोड़ा, एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस बदमाशों का सुराग हासिल करने के लिए कमला नगर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई थी. एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि करीब 15 किलोग्राम सोना और 5 लाख रुपये की नकदी बदमाश लूट ले गए हैं. जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- राजस्थान : हथियार दिखाकर Toilet में बंद किया और लूट ले गए 17 किलो सोना
बता दें कि लूट करने के बाद ये बदमाश पहले पैदल और फिर बाइक से फरार हुए थे.