कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बलात्कार और हत्या सहित आपराधिक गतिविधियों को लेकर विरोथियों द्वारा टीएमसी को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर मंगलवरा को राज्य सचिवालय, नबन्ना द्वारा 17 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया.
नई गाइडलाइन के मुताबिक कोलकाता पुलिस की डीसी डीडी आईपीएस देबस्मिता दास को उपायुक्त बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का पद दिया गया है. इसके अलावा कोलकाता पुलिस के आईजी एसटीएफ राजेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं बांकुरा जिले के एसपी रहे आईपीएस धृतिमान सरकार को डायमंड हार्बर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं वैभव तिवारी जो बरुईपुर के पुलिस अधीक्षक थे, बांकुरा जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसी क्रम में हंसखाली गैंगरेप के बाद राणाघाट के पुलिस अधीक्षक सयक दास का तबादला एसएस सीआईडी के पद पर कर दिया गया है. मालदा जिले के अधीक्षक अमिताभ मैती को भी नई पदस्थापना दी गई है. गौरतलब है कि रविवार को मालदा जिले में बम से खेलते समय पांच बच्चे घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों का तबादला
माना जा रहा है कि घटना के बाद अमिताभ मैती का तबादला आईबी में कर दिया गया था. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि आईपीएस सर्कल में यह बड़ा फेरबदल एक नियमित तबादला है. इसके अलावा देबस्मिता दास को विधाननगर का नया उपायुक्त नगर बनाया गया है. वह कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट में थीं.