ETV Bharat / bharat

इस साल 151 पुलिसकर्मियों को दिया गया जांच में श्रेष्ठता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक - Medals to Investigating Agency Officers

जांच में श्रेष्ठता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक प्रदान किया गया. इस साल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को ये पदक प्रदान किए गये.

Union Home Ministers medal for excellence in investigation will be given to 151 policemen this year
इस साल 151 पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा जांच में श्रेष्ठता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: साल 2022 में जांच में श्रेष्ठता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक आज प्रदान किया गया. इस साल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को ये पदक प्रदान किए गये. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इनके नामों की घोषणा की. हर साल की तरह इस साल भी 2022 के जांच में श्रेष्ठता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया.

कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किये गये. इनमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में जांच एजेंसी सीबीआई के 15, महाराष्ट्र पुलिस के 11, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस के 10-10, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पुलिस के 8-8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को भी ये पदक दिया गया.

ये भी पढ़ें- राखी बांधने से पहले शहीद हुए हरियाणा के निशांत मलिक, 1 दिन पहले बहन से किया था ये वादा

इसके अलावा जांच एजेंसी एनआईए और एनसीबी के 5-5 अधिकारी शामिल हैं. बाकी पुलिसकर्मी अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. खास बात ये है कि इस बार जिन पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया उसमें 28 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये सम्मान हर साल जांच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जाता है.

नई दिल्ली: साल 2022 में जांच में श्रेष्ठता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री पदक आज प्रदान किया गया. इस साल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को ये पदक प्रदान किए गये. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को इनके नामों की घोषणा की. हर साल की तरह इस साल भी 2022 के जांच में श्रेष्ठता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया.

कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किये गये. इनमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में जांच एजेंसी सीबीआई के 15, महाराष्ट्र पुलिस के 11, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस के 10-10, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पुलिस के 8-8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को भी ये पदक दिया गया.

ये भी पढ़ें- राखी बांधने से पहले शहीद हुए हरियाणा के निशांत मलिक, 1 दिन पहले बहन से किया था ये वादा

इसके अलावा जांच एजेंसी एनआईए और एनसीबी के 5-5 अधिकारी शामिल हैं. बाकी पुलिसकर्मी अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. खास बात ये है कि इस बार जिन पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया उसमें 28 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये सम्मान हर साल जांच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रदान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.