पटना : जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर और सम्मसपुर रोड को जोड़ने वाला ब्रिटिश जमाने का पुल टूट गया. इस हादसे में एक ट्रक पुल के नीचे नदी किनारे गिर गया. बता दें कि ये पुल 150 साल पुराना है, जो ब्रिटिश हुकूमत के समय बना था. ये पुल अब काफी जर्जर स्थिति में था.
150 साल पुराना पुल टूटा
पुल से एक ओवर लोडेड ट्रक सामान लेकर गुजर रहा था कि अचानक पुल नीचे की ओर धंस गया. जिसकी वजह से ट्रक पुल के नीचे गिर गया. हादसे में ड्राइवर और खलासी दोनों घायल बताए जा रहे हैं. पुल टूटने से फिलहाल आवागमन बाधित है.
काफी जर्जर स्थिति में था पुल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल ब्रिटिश जमाने का ही बना हुआ था, जिसकी मरम्मत आज तक नहीं हुई थी. पुल जर्जर होता चला गया और आखिरकार ये ढह गया. सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस पुल पर बड़े बाहनों का आवागमन बंद था, तो आखिर ट्रक इस रास्ते से कैसे गुजरा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः घर बैठें करवाएं कोरोना टेस्ट, यहां जानें कैसे काम करता है किट