कोलार : केरल में बड़ी संख्या में केस दर्ज किए जा रहे. केरल में पिछले 24 घंटों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले कई दिनों से केरल में कोरोना बेकाबू होता दिखाई दे रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मामलों के बढ़ने के पीछे लॉकडाउन में दी गई छूट को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा केरल सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.
वहीं केरल के कोलार वासियों को कोरोना का डर सता रहा है. दो दिन पहले छात्र कोलार के केजीएफ स्थित नूर नर्सिंग कॉलेज कोरोना टेस्ट कराने आए थे. रिपोर्ट में 33 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि संक्रमित पहले से ही कॉलेज के सभी छात्रों के संपर्क में हैं. इससे लेकर लोगों में डर बैठ गया है. वहीं सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
जांच में 33 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के कारण वहां पढ़ाई कर रहीं करीब 200 छात्राएं परेशान हैं. उन्हें डर है कि कहीं वे भी संक्रमित न हो जाएं. फिलहाल नूर नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया गया है.
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29836 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 75 लोगों की जान चली गई. अभी राज्य में 213113 एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
पढ़ेंः यूपी में टीकाकरण शिविर में मीडियाकर्मियों पर हमले में 4 गिरफ्तार