ETV Bharat / bharat

Jaipur Juvenile Home : बाल सुधार गृह से 15 बाल अपराधी फरार, एक की कल हुई थी जमानत, आज होती रिहाई

राजधानी जयपुर के आदर्श नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर मंगलवार रात को 15 बाल अपचारियों (अपराधियों) के फरार होने की खबर सामने आई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और फरार बाल अपचारियों की तलाश जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 12:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर बीती रात 15 बाल अपचारी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत की रिपोर्ट पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस की चार टीमें फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हैं. खास बात यह है कि फरार बाल अपचारियों में एक बाल अपचारी की कल यानी मंगलवार जमानत हो चुकी थी. उसकी आज यानी बुधवार को रिहाई होनी थी. उसकी वकील जब जमानत के दस्तावेज लेकर बाल सुधार गृह पहुंची तो पता चला कि वह रात में ही फरार हो गया है.

बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 3 बजे टॉयलेट के बीच की वेंटिलेशन शाफ्ट में से ऊपर की दीवार तोड़कर 15 बाल अपचारी पागलखाने की तरफ कूदकर फरार हो गए. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

चोरी, दुष्कर्म और मारपीट के हैं आरोपी : बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर फरार हुए 15 बाल अपचारियों में चोरी, मारपीट और दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी शामिल हैं. इनमें से एक बाल अपचारी 2 जून को भी फरार हो गया था. उसे करीब दस दिन बाद पकड़कर वापस बाल सुधार गृह लाया गया था. अब कल वो फिर से फरार हो गया है.

पढ़ें बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर 6 बाल अपचारी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

चार टीमें कर रही हैं बाल अपचारियों की तलाश : ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर थाने के साथ ही आदर्श नगर, जवाहर नगर थाने और डीएसटी भी फरार बाल अपचारियों की तलाश कर रही है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के साथ ही उनके भागने के संभावित स्थानों पर पुलिस तलाश में जुटी है. उनके निवास स्थान वाले थानों में भी उनके बारे में जानकारी दी गई है.

4 और 5 जून को किया था हंगामा : बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों ने 4 और 5 जून को हंगामा किया था. आज जो 15 बाल अपचारी फरार हुए हैं. उनमें अधिकांश वे ही हैं जो पहले हंगामा करने में शामिल थे. इससे पहले 2 जून को भी दो बाल अपचारी बाल सुधार गृह से भाग गए थे. इनमें से एक को घटना के दस दिन बाद पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा गया था. अब आज वह फिर से फरार हो गया है.

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर बीती रात 15 बाल अपचारी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत की रिपोर्ट पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस की चार टीमें फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हैं. खास बात यह है कि फरार बाल अपचारियों में एक बाल अपचारी की कल यानी मंगलवार जमानत हो चुकी थी. उसकी आज यानी बुधवार को रिहाई होनी थी. उसकी वकील जब जमानत के दस्तावेज लेकर बाल सुधार गृह पहुंची तो पता चला कि वह रात में ही फरार हो गया है.

बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत ने बताया कि मंगलवार रात को करीब 3 बजे टॉयलेट के बीच की वेंटिलेशन शाफ्ट में से ऊपर की दीवार तोड़कर 15 बाल अपचारी पागलखाने की तरफ कूदकर फरार हो गए. इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

चोरी, दुष्कर्म और मारपीट के हैं आरोपी : बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर फरार हुए 15 बाल अपचारियों में चोरी, मारपीट और दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी शामिल हैं. इनमें से एक बाल अपचारी 2 जून को भी फरार हो गया था. उसे करीब दस दिन बाद पकड़कर वापस बाल सुधार गृह लाया गया था. अब कल वो फिर से फरार हो गया है.

पढ़ें बाल सुधार गृह की दीवार तोड़कर 6 बाल अपचारी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

चार टीमें कर रही हैं बाल अपचारियों की तलाश : ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस फरार बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर थाने के साथ ही आदर्श नगर, जवाहर नगर थाने और डीएसटी भी फरार बाल अपचारियों की तलाश कर रही है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के साथ ही उनके भागने के संभावित स्थानों पर पुलिस तलाश में जुटी है. उनके निवास स्थान वाले थानों में भी उनके बारे में जानकारी दी गई है.

4 और 5 जून को किया था हंगामा : बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों ने 4 और 5 जून को हंगामा किया था. आज जो 15 बाल अपचारी फरार हुए हैं. उनमें अधिकांश वे ही हैं जो पहले हंगामा करने में शामिल थे. इससे पहले 2 जून को भी दो बाल अपचारी बाल सुधार गृह से भाग गए थे. इनमें से एक को घटना के दस दिन बाद पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा गया था. अब आज वह फिर से फरार हो गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.