ETV Bharat / bharat

शिकागो में एक कार्यक्रम के दौरान हुई फायरिंग में 15 घायल, कैलिफोर्निया की एक पूल पार्टी में भी चली गोलियां

जहां एक ओर अमेरिका के शिकागो शहर में एक कार्यक्रम के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें 15 लोगों को गोली लगने की जानकारी सामने आई है. वहीं दूसरी ओर कैलिफोर्निया में एक पूल पार्टी के दौरान भी गोलीबारी हुई. यहां करीब 8 लोग घायल हुए हैं, जिसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं.

shootings in chicago and california
शिकागो और कैलिफोर्निया में फायरिंग
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 10:26 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के शिकागो में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें 15 लोगों को गोली लगने की जानकारी सामने आ रही है. सभी घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, हालांकि किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना शिकागो के दक्षिण में विलोब्रुक में हुई है.

ट्राइ-स्टेट फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के साथ बटालियन प्रमुख जो ऑस्ट्रैंडर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फायरिंग की यह वारदात हनी सकल लेन के पास रूट 83 पर लगभग 12:30 बजे हुई. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक पार्किंग लॉट में जुनेहवें उत्सव के लिए एक बड़ा ग्रुप एकत्रित हुआ था, इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग जमीन पर लेट गए और तब तक लेटे रहे, जब तक गोलियों की आवाज आना बंद नहीं हो गई.

वहां मौजूद लोगों का कहना था कि ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थीं. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग डर गए थे. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गोली लगी है, उनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को सिर्फ कुछ चोटें ही आई हैं.

कैलिफोर्निया में पूल पार्टी के दौरान गोलीबारी, आठ घायल

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक पार्टी में नाबालिगों सहित कम से कम आठ लोगों को गोली मार दी गई. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने शनिवार को बताया कि लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के प्रतिनिधियों को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:05 बजे एक कॉल पर इसकी सूचना मिली. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को गोली लगने से छह लोग घायल मिले.

वहीं दो अन्य पीड़ितों को स्थानीय लोगों ने समय रहते अस्पतालों में भर्ती कराया. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों की उम्र 16 से 29 साल के बीच थी और उनमें से दो की हालत गंभीर थी. केटीएलए टीवी स्टेशन के अन्य लोकल न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने कहा कि गोलीबारी के समय कम से कम 50 नाबालिग एक पूल पार्टी कर रहे थे.

(आईएएनएस)

वॉशिंगटन: अमेरिका के शिकागो में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें 15 लोगों को गोली लगने की जानकारी सामने आ रही है. सभी घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है, हालांकि किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना शिकागो के दक्षिण में विलोब्रुक में हुई है.

ट्राइ-स्टेट फायर प्रोटेक्शन डिस्ट्रिक्ट के साथ बटालियन प्रमुख जो ऑस्ट्रैंडर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फायरिंग की यह वारदात हनी सकल लेन के पास रूट 83 पर लगभग 12:30 बजे हुई. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो एक पार्किंग लॉट में जुनेहवें उत्सव के लिए एक बड़ा ग्रुप एकत्रित हुआ था, इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग जमीन पर लेट गए और तब तक लेटे रहे, जब तक गोलियों की आवाज आना बंद नहीं हो गई.

वहां मौजूद लोगों का कहना था कि ताबड़तोड़ गोलियां चल रही थीं. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग डर गए थे. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को गोली लगी है, उनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को सिर्फ कुछ चोटें ही आई हैं.

कैलिफोर्निया में पूल पार्टी के दौरान गोलीबारी, आठ घायल

स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक पार्टी में नाबालिगों सहित कम से कम आठ लोगों को गोली मार दी गई. लॉस एंजिल्स टाइम्स ने शनिवार को बताया कि लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के प्रतिनिधियों को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:05 बजे एक कॉल पर इसकी सूचना मिली. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को गोली लगने से छह लोग घायल मिले.

वहीं दो अन्य पीड़ितों को स्थानीय लोगों ने समय रहते अस्पतालों में भर्ती कराया. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों की उम्र 16 से 29 साल के बीच थी और उनमें से दो की हालत गंभीर थी. केटीएलए टीवी स्टेशन के अन्य लोकल न्यूज आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसियों ने कहा कि गोलीबारी के समय कम से कम 50 नाबालिग एक पूल पार्टी कर रहे थे.

(आईएएनएस)

Last Updated : Jun 18, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.