तिरुवनंतपुरम : राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी (state Education Minister V Sivankutty) ने शनिवार को कहा कि केरल के सरकारी स्कूलों में ऐसे 1,707 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं, जिन्होंने अभी तक कोविड का टीका नहीं लगाया है. इनमें 1,495 शिक्षक और 212 गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में निम्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय खंड में 1,066 शिक्षक और 189 गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं, जबकि उच्च माध्यमिक खंड में, 200 शिक्षक और 23 गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं, जिन्हें अभी टीका लगना बाकी है. मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार व्यावसायिक उच्च माध्यमिक खंड में 229 शिक्षक हैं जिन्होंने टीका नहीं लिया है.
ये भी पढ़ें - ओमीक्रोन पर टीकों का असर जानने में अनुसंधानकर्ताओं को लग सकता है समय
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन स्कूल स्टाफ को टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें हर हफ्ते एक आरटीपीसीआर रिपोर्ट देनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने एलर्जी और अन्य संबंधित मुद्दों के कारण टीका नहीं लिया है, उन्हें डॉक्टर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
बता दें कि महामारी के कारण डेढ़ साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद राज्य में 1 नवंबर को स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. हालांकि केरल सरकार ने पहले कहा था कि वह बिना टीकाकरण वाले स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को प्रोत्साहित नहीं करेगी.
(पीटीआई)