ETV Bharat / bharat

गुजरात : मुंद्रा बंदरगाह से ₹7 करोड़ का 14 टन लाल चंदन जब्त - गुजरात क्राइम न्यूज़

गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 14 टन लाल चंदन जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए चंदन की कीमत 7 करोड़ रुपये है.

गुजरात में अवैध लाल चंदन की तस्करी ,Mundra port red sandalwood seized
गुजरात में अवैध लाल चंदन की तस्करी ,Mundra port red sandalwood seized
author img

By

Published : May 27, 2022, 4:08 PM IST

Updated : May 27, 2022, 4:48 PM IST

कच्छ (गुजरात) : पिछले कुछ समय से कच्छ बंदरगाह के जरिए आयात-निर्यात के नाम पर अवैध माल और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से लाल चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में डीआरआई की टीम ने 7 करोड़ रुपये मूल्य का 14 टन लाल चंदन जब्त किया है.

बता दें कि समुद्री के रास्ते मुंद्रा और कांडला बंदरगाहों से भी कई बार कैफीन जब्त किया जा चुका है. इसी के मद्देनजर डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह पर में पैनी नजर रखी थी. हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में लाल चंदन को लकड़ी का सामान घोषित कर गुरुवार को देश के बाहर भेजा जा रहा था. लेकिन डीआरआई ने मुंद्रा पोर्ट पर एमआसीटी टर्मिनल से इस चंदन को निर्यात किए जाने से पहले ही जब्त कर लिया गया.

इसी क्रम में एमआईसीटी टर्मिनल पर डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने दुबई जाने वाले एक कंटेनर को रोका और जांच की. कंटेनर में लकड़ी का सामान होने की घोषणा की गई थी. वहीं डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर को खोलकर चेक तो अंदर लाल चंदन मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चंदन की कीमत करीब सात करोड़ रुपये है. मामले की जांच अभी की जा रही है. बताया जा रहा है कि लाल चंदन को अहमदाबाद आईसीडी खोडियार से लोड किया गया था और उसे मुंद्र से दुबई के शारजाह बंदरगाह को भेजा जाना था.

ये भी पढ़ें - गुजरात: डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह से 56 किलो कोकीन पकड़ी

कच्छ (गुजरात) : पिछले कुछ समय से कच्छ बंदरगाह के जरिए आयात-निर्यात के नाम पर अवैध माल और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से लाल चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में डीआरआई की टीम ने 7 करोड़ रुपये मूल्य का 14 टन लाल चंदन जब्त किया है.

बता दें कि समुद्री के रास्ते मुंद्रा और कांडला बंदरगाहों से भी कई बार कैफीन जब्त किया जा चुका है. इसी के मद्देनजर डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह पर में पैनी नजर रखी थी. हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में लाल चंदन को लकड़ी का सामान घोषित कर गुरुवार को देश के बाहर भेजा जा रहा था. लेकिन डीआरआई ने मुंद्रा पोर्ट पर एमआसीटी टर्मिनल से इस चंदन को निर्यात किए जाने से पहले ही जब्त कर लिया गया.

इसी क्रम में एमआईसीटी टर्मिनल पर डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने दुबई जाने वाले एक कंटेनर को रोका और जांच की. कंटेनर में लकड़ी का सामान होने की घोषणा की गई थी. वहीं डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर को खोलकर चेक तो अंदर लाल चंदन मिला, जिसे जब्त कर लिया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चंदन की कीमत करीब सात करोड़ रुपये है. मामले की जांच अभी की जा रही है. बताया जा रहा है कि लाल चंदन को अहमदाबाद आईसीडी खोडियार से लोड किया गया था और उसे मुंद्र से दुबई के शारजाह बंदरगाह को भेजा जाना था.

ये भी पढ़ें - गुजरात: डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह से 56 किलो कोकीन पकड़ी

Last Updated : May 27, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.