चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में चमोली जिले के तीन गांवों से 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा हरमनी गांव से 10 लोगों ने जान गंवाई है. कल यानी गुरुवार को दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव से एक साथ 10 लोगों की अर्थी उठेगी. खास बात ये है कि मरने वालों में 9 लोगों की उम्र 22 से 38 साल के बीच के हैं. पूरे इलाके में शोक की लहर है.
-
उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 19, 2023उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 19, 2023
चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौतः बता दें कि चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने से 16 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, 11 लोग घायल हो गए. मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 होम गार्ड भी शामिल थे. इस हादसे में हरमनी गांव से सबसे ज्यादा जनहानि हुई. हादसे में हरमनी के 10 लोगों ने जान गंवाई. जबकि, दो लोग घायल हैं.
जवान युवाओं ने गंवाई जानः वहीं, रंगतोली गांव से 2 और पाडुली गोपेश्वर से 2 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में सबसे कम उम्र के 22 साल के हरमनी निवासी प्रमोद कुमार हैं. अन्य 30 से कम उम्र वालों में रंगतोली के 24 साल के सुमित असवाल, पाडुली गोपेश्वर के विपिन 26 साल, हरमनी के सुरेंद्र कुमार 26 साल भी शामिल हैं.
हरमनी और रंगतोली गांव में हर कोई मायूसः क्षेत्र के जवान लोगों की मौत से हर कोई सदमे में है. जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सुबह से देर शाम तक लोगों की भीड़ जमा रही. हादसे में सबसे ज्यादा प्रभावित हरमनी और रंगतोली आस पास के गांव हैं. एक साथ क्षेत्र के 9 युवकों के साथ अन्य लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौके पर मौजूद रहेः वहीं, चमोली हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने इस घटना में हताहत लोगों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. एसआई प्रदीप रावत और तीनों होमगार्ड्स को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ेंः चमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान, जानिए कौन थे एसआई प्रदीप रावत?
घायलों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गयाः हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान खुद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौके पर ही मौजूद रहे. इसके अलावा इस घटना में गंभीर रूप से घायल जिन लोगों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया था, उन घायलों के एयरलिफ्ट के बाद धन सिंह रावत ने एम्स प्रशासन से भी बातचीत की.
सीएम धामी ने घायलों का जाना हालः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एम्स ऋषिकेश पहुंचकर घायलों का हाल जाना. हादसे में घायल 6 लोगों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. सभी घायलों को अगले 12 घंटे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा. घायलों के बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सर्जन, इमरजेंसी मेडिसिन, बर्न और प्लास्टिक विभाग के विशेषज्ञों की टीम गठित की है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुखः वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गजों ने हादसे पर दुख जताया है. घटना के बाद धामी सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. जबकि, घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः जनरेटर से हुआ शॉर्ट सर्किट, रेलिंग पर दौड़ा करंट और आया मौत का सैलाब