बक्सा : असम में अवैध रूप से रह रहे 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से असम सीमा पार कर बक्सा जिले में रहने लगे थे. इन लोगों को जिले के गुबर्धाना, बरामा और शालबारी पुलिस स्टेशन के तहत अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में पांच पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं. असम पुलिस इन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
बक्सा जिला सीमा पुलिस ने अपने यहां इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि विदेशी न्यायाधिकरण अदालत में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कई सालों से मामले चल रहे थे. ये बांग्लादेशी नागरिक अदालत में भारतीय होने का कोई कानूनी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए थे, जिसके बाद अदालत ने उन्हें अवैध प्रवासी घोषित कर दिया. विदेशी न्यायाधिकरण का फैसला आने के बाद बक्सा सीमा पुलिस ने मंगलवार की रात को ही बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया. अब उन्हें गोलपाड़ा और कोकराझार के डिटेंशन कैंप में भेज दिया गया है.
बरामा थाना अंतर्गत भेरभेरी और गरभितोर गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह, पांच को शालबारी थाने के अंतर्गत भकुआमारी गांव से गिरफ्तार किया गया और अन्य पांच को बक्सा जिले के गुनबर्धना थाने के तहत अलेंगामारी, कुथारीबाजार और राघवबिल गांव से गिरफ्तार किया गया.