ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर पुलिस का दावा, विभिन्न घटनाओं में 132 आतंकवादी मारे गए - जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2021 में अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. जुलाई में 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि चार सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की भी मौत हुई थी. सितंबर में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें नौ आतंकवादी, तीन सुरक्षा बल के जवान और दो नागरिक शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस
जम्मू कश्मीर पुलिस
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:47 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir police) ने दावा किया कि इस साल केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं के दौरान 132 आतंकवादियों को मार (killed 132 militants) गिराया है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2021 में अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. जुलाई में 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि चार सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की भी मौत हुई थी.

सितंबर में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें नौ आतंकवादी, तीन सुरक्षा बल के जवान और दो नागरिक शामिल हैं.

पढ़ें : जम्मू रेलवे स्टेशन से आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी सबसे शांतिपूर्ण माह रहा है. इस दौरान दस आतंकवादी मारे गए, साथ ही सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हुआ था. पिछले साल, जम्मू-कश्मीर में लगभग 140 आंतकियों से संबंधित घटनाओं में 321 लोग मारे गए थे, जिनमें 232 आतंकवादी, 56 सुरक्षा बल के जवान और 33 नागरिक शामिल थे.

गत वर्ष की तुलना में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं की संख्या में कमी आई है. इस साल सितंबर के अंत तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कुल 94 घटनाएं हो चुकी हैं. अब तक 176 लोगों की मौत हुई है. इनमें 132 आतंकवादी, सुरक्षा बल के 25 जवान और 19 नागरिक थे.

उन्होंने दावा किया कि यहां के युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया है और समाज कल्याण के कार्यों में खुद को व्यस्त कर लिया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir police) ने दावा किया कि इस साल केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं के दौरान 132 आतंकवादियों को मार (killed 132 militants) गिराया है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2021 में अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. जुलाई में 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि चार सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की भी मौत हुई थी.

सितंबर में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें नौ आतंकवादी, तीन सुरक्षा बल के जवान और दो नागरिक शामिल हैं.

पढ़ें : जम्मू रेलवे स्टेशन से आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी सबसे शांतिपूर्ण माह रहा है. इस दौरान दस आतंकवादी मारे गए, साथ ही सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हुआ था. पिछले साल, जम्मू-कश्मीर में लगभग 140 आंतकियों से संबंधित घटनाओं में 321 लोग मारे गए थे, जिनमें 232 आतंकवादी, 56 सुरक्षा बल के जवान और 33 नागरिक शामिल थे.

गत वर्ष की तुलना में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं की संख्या में कमी आई है. इस साल सितंबर के अंत तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कुल 94 घटनाएं हो चुकी हैं. अब तक 176 लोगों की मौत हुई है. इनमें 132 आतंकवादी, सुरक्षा बल के 25 जवान और 19 नागरिक थे.

उन्होंने दावा किया कि यहां के युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता छोड़ दिया है और समाज कल्याण के कार्यों में खुद को व्यस्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.