ETV Bharat / bharat

130 साल की महिला ने किया मतदान, बना सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला मंशा देवी स्याल के पंचायत चुनाव में मतदान करने की बात सामने आई है. इस उम्र में मतदान करना वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जा रहा है. पढ़ें विस्तार से...

130 साल की महिला
130 साल की महिला
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:14 PM IST

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अपने मतदान का प्रयोग किया. बुजुर्ग महिला के आधार कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 130 साल है. आधार कार्ड पर बुजुर्ग महिला के जन्म का वर्ष 1890 दर्ज है.

जानकारी देते उपायुक्त रोहित जम्वाल.

दूसरी ओर पंचायत रिकॉर्ड और आधार कार्ड में महिला की उम्र गलत होने की बात सामने आ रही है. बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जम्वाल ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच का जिम्मा एसडीएम सदर को सौंपा गया है.

जापान की रहने वाली केन तनाका, जिनकी उम्र 118 साल है. इन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला और सबसे उम्रदराज जीवित इंसान का खिताब हासिल है. अब हिमाचल की बुजुर्ग महिला मंशा देवी स्याल के आधार कार्ड के मुताबिक उनकी उम्र 130 साल है.

बुजुर्ग महिला का आधार कार्ड.
बुजुर्ग महिला का आधार कार्ड.

बुजुर्ग महिला जिला पंचायत चुनाव के दौरान वोट डालने पहुंची थी. पपलाह की मंशा देवी स्याल के जन्म वर्ष देखकर हर कोई दंग है. अगर बिलासपुर की महिला की उम्र की बात सच हुई तो यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.

महिला के दो बच्चों की भी हो चुकी है मौत

बुजुर्ग महिला मंशा देवी स्याल के छह बच्चे थे, इनमें से दो की मौत हो चुकी है. महिला के परिवार में कोई भी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है. इसके चलते उनकी उम्र को लेकर किसी ने कभी कोई जिक्र नहीं किया और न ही प्रशासन का ध्यान इस ओर गया. महिला के बड़े बेटे की मौत 81 साल की उम्र में साल 2004 में हुई थी. उनके बेटे से ढाई साल बड़ी एक बेटी भी थी.

रिकॉर्ड सही हुआ तो बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जांच के बाद आधार कार्ड और पंचायत रिकॉर्ड में जो भी बात सामने आएगा, उस पर फैसला किया जाएगा. महिला की उम्र 130 साल साबित होने पर महिला का नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जाएगा.

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 130 वर्षीय बुजुर्ग महिला के अपने मतदान का प्रयोग किया. बुजुर्ग महिला के आधार कार्ड के अनुसार उनकी उम्र 130 साल है. आधार कार्ड पर बुजुर्ग महिला के जन्म का वर्ष 1890 दर्ज है.

जानकारी देते उपायुक्त रोहित जम्वाल.

दूसरी ओर पंचायत रिकॉर्ड और आधार कार्ड में महिला की उम्र गलत होने की बात सामने आ रही है. बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जम्वाल ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच का जिम्मा एसडीएम सदर को सौंपा गया है.

जापान की रहने वाली केन तनाका, जिनकी उम्र 118 साल है. इन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला और सबसे उम्रदराज जीवित इंसान का खिताब हासिल है. अब हिमाचल की बुजुर्ग महिला मंशा देवी स्याल के आधार कार्ड के मुताबिक उनकी उम्र 130 साल है.

बुजुर्ग महिला का आधार कार्ड.
बुजुर्ग महिला का आधार कार्ड.

बुजुर्ग महिला जिला पंचायत चुनाव के दौरान वोट डालने पहुंची थी. पपलाह की मंशा देवी स्याल के जन्म वर्ष देखकर हर कोई दंग है. अगर बिलासपुर की महिला की उम्र की बात सच हुई तो यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.

महिला के दो बच्चों की भी हो चुकी है मौत

बुजुर्ग महिला मंशा देवी स्याल के छह बच्चे थे, इनमें से दो की मौत हो चुकी है. महिला के परिवार में कोई भी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है. इसके चलते उनकी उम्र को लेकर किसी ने कभी कोई जिक्र नहीं किया और न ही प्रशासन का ध्यान इस ओर गया. महिला के बड़े बेटे की मौत 81 साल की उम्र में साल 2004 में हुई थी. उनके बेटे से ढाई साल बड़ी एक बेटी भी थी.

रिकॉर्ड सही हुआ तो बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जांच के बाद आधार कार्ड और पंचायत रिकॉर्ड में जो भी बात सामने आएगा, उस पर फैसला किया जाएगा. महिला की उम्र 130 साल साबित होने पर महिला का नाम वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जाएगा.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.