सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से शनिवार तड़के छह बच्चों समेत 13 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है. एनजेपी स्टेशन के जीआरपी के साथ संयुक्त अभियान में सिलीगुड़ी के गुप्तचरों के केंद्रीय खुफिया ब्यूरो ने उन्हें विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
पता चला है कि वे शुक्रवार को दो हिस्सों में जम्मू और दिल्ली से एनजेपी पहुंचे थे. वे स्पष्ट रूप से त्रिपुरा और असम के रास्ते बांग्लादेश में एक शरणार्थी शिविर तक पहुंचने की योजना बना रहे थे. जीआरपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रोहिंग्याओं को शनिवार सुबह 12:45 बजे एनजेपी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गिरफ्तार किया गया. वे संदिग्ध जम्मू-तवी एक्सप्रेस से दिल्ली से पहुंचे थे, जिसके बाद वे मुजफ्फरनगर गए और फिर बस से सिलीगुड़ी पहुंचे.
यह भी पढ़ें- जरूरत पड़ी तो सीमा पार जाकर भी आतंकियों पर होगी कार्रवाई: राजनाथ सिंह
संदिग्धों में से एक एनजेपी से धर्मनगर के लिए ट्रेन का टिकट लेने जा रहा था. कुल 13 हिंग्याओं में से 6 बच्चे और 2 महिलाएं हैं. जीआरपी के मुताबिक उनके बयानों में विसंगतियां हैं कि वे भारत में कैसे पहुंचे और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. पीड़ितों में से पांच लोग जम्मू में बच्चों के साथ रह रहे थे. जबकि अन्य में दो लोग हरियाणा के मेवात और नई दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहते थे.