उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक): कर्नाटक में बढ़ते मामलों और खौफ के बीच उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्धापुर तालुक (Siddapur taluk) से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां एक किसान परिवार के 13 सदस्यों ने एक साथ कोरोना को मात दी है.
दरअसल, सिद्धापुर तालुक के हुडगर गांव के दत्तात्रेय बीरा गौड़ा का एक किसान परिवार कुछ दिन पहले ही एक शादी समारोह में शामिल हुआ था, जिसके बाद से ही घर के सदस्यों की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ने लगी थी. इस दौरान घर के कुछ सदस्यों को बुखार भी आया, जिसे शादी समारोह की रस्मों के बीच नजरअंदाज कर दिया गया.
पढ़ें- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 2-18 वर्ष की आयु वालों पर होगा ट्रायल, मिली मंजूरी
इस बीच बिगड़ती हालत के चलते परिवार के सदस्य प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केन्द्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें कोविड-19 की जांच कराने की बात कही. डॉक्टर के कहे अनुसार, जांच कराने पर परिवार की सात वर्षीय बच्ची समेत सभी सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए.
13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए सिद्धापुर तालुक अस्पताल ले जाया गया. जहां से डिस्चार्ज होने के बाद सभी लोग एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहे. अब परिवार के सभी 13 सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, अब परिवार के सदस्य उदाहरण बनकर लोगों को भयभीत नहीं होने और चिकित्सकों के निर्देश मानने की सलाह दे रहे हैं.
पढ़ें- कोविशील्ड की दो खुराक के बीच का अंतराल बढ़ सकता है : सलाहकार
परिवार के सदस्य अब लोगों को जागरुक करने का काम रहे हैं. परिवार की एक सदस्य महादेवी कहती हैं कि किसी को भी कोरोना संक्रमित होने के बाद डरने की जरूरत नहीं है, बस कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. यदि आपको बुखार, खांसी जैसे कोई लक्षण दिखते हैं तो तत्काल अपने नजदीकि अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं, जो आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा है.