करनाल: करीब 12 साल की एक बच्ची द्वारा एक बच्चे को जन्म देने (Minor girl gave birth to a child in Karnal) का सनसनीखेज मामल मामला सामने आया है. 12 साल की इस बच्ची ने करनाल के कल्पना चावला सरकारी मेडिकल अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे ओर बच्ची की सुरक्षा को लेकर बाल कल्याण आयोग (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य सामने आये हैं. सीडब्ल्यूसी चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि बच्ची को जन्म देने वाली छोटी उम्र की लड़की बिहार की रहने वाली है.
हैरानी की बात ये है कि बच्ची के घर वालों ने भी इस मामले को छुपाये रखा. शक जताया जा रहा है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है लेकिन सामाजिक लोक लाज की वजह से परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं दी. बताया जा रहा है कि लड़की का परिवार करनाल में उस वक्त बिहार से आया जब बच्ची लगभग 5 महीने की गर्भवती थी. बच्ची करनाल में झुग्गी झोपड़ियों में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बच्ची के गर्भवती होने की खबर उस समय मिली तो जब प्रशासन द्वारा चलाए गए एक अभियान के तहत प्रवासी लोगों के पुनर्वास के लिए आधार कार्ड बनाए जा रहे थे.
जब बच्ची का आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो उन्हें बच्ची की उम्र को देखकर उसके गर्भवती होने का शक हुआ. अधिकारियों ने इसकी सूचना तुरंत करनाल सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को दी. सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से बच्ची को रेस्क्यू कर लिया और उसकी देखभाल करनी शुरू कर दी. अब इस लगभग 12 वर्ष की छोटी बच्ची ने बुधवार को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है.
नवजात बच्चे और उसकी नाबालिग मां का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बच्ची के माता-पिता पुलिस कार्रवाई के डर से वापस बिहार चले गए हैं. करनाल सेक्टर 32- 33 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसे बिहार पुलिस के पास भेज दिया है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके. वहीं सीडब्ल्यूसी के अधिकारी बच्ची के माता-पिता के वापस करनाल आने का इंतजार कर रहे हैं ताकि नवजात बच्चे को मां-बाप की रजामंदी से बच्चे को गोद लिया जा सके.