तूतीकोरिन : तमिलनाडु के 12 मछुआरों को मालदीव तटरक्षक बल के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तिरुवनकुलम गांव से समुद्र में मछली पकड़ने गए 12 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बारे में गिरफ्तार किए गए मछुआरों ने अपने परिवारों को सूचित कर दिया है.
घटना के बारे गिरफ्तार किए गए मछुआरों ने बताया है कि यह घटना 23 अक्टूबर हुई. उन्होंने बताया कि उन्हें न केवल गिरफ्तार किया गया बल्कि उनकी मछली पकड़ने वाली नाव को भी जब्त कर लिया गया है. मामले को लेकर इसलिए भी चिंता जताई जा रही है क्योंकि मोहम्मद मुइजू के मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप पदभार संभालने के बाद भारत के खिलाफ कार्रवाई में भारतीय मछुआरों को पकड़े जाने की हालिया प्रवृत्ति के बाद यह घटना सामने आई है.
वहीं तिरुवनकुलम के स्थानीय मछुआरा समुदाय ने अपने साथी मछुआरों की तत्काल रिहाई के लिए सरकार से तत्काल अपील की है. इसी कड़ी में तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर गिरफ्तार किए गए 12 तमिल मछुआरों की शीघ्र स्वदेश वापसी की सुविधा के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. फिलहाल मछुआरों के परिजनों और संबंधित समुदाय को मामले में भारत सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें - Barnala Policeman Murder Case: मुख्य अधीक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, एक आरोपी घायल