ETV Bharat / bharat

संकट में म्यामांर की जनता : 12 लोग शरण लेने पहुंचे मिजोरम - 12 Myanmarese take refuge in Mizoram

म्यामांर में सेना ने निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. वहां के लोग देश छोड़कर पड़ोसी मुल्कों में शरण ले रहे हैं. तख्तापलट के बाद से करीब एक महीने में 12 लोगों ने मिजोरम में शरण ली है.

12 Myanmarese take refuge in Mizoram
12 Myanmarese take refuge in Mizoram
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:23 AM IST

आइजोल : म्यामांर में सेना ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. इसके बाद से करीब एक महीने के दौरान वहां से कम से कम 12 लोगों ने भारतीय सीमा पार करके मिजोरम में शरण ली है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

आठ लोग सर्छिप जिले में दाखिल हुए जबकि चार अन्य लोग चंफाई जिले पहुंचे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरणार्थियों की पहचान की जानी अभी बाकी है.

सर्छिप के उपायुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि एक ही परिवार के कुछ सदस्यों समेत पांच लोग गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमापार करके जिले में दाखिल हुए जबकि तीन अन्य ने तीन मार्च को ऐसा किया.

उन्होंने बताया कि आठ लोग फिलहाल लुंगकावह में सामुदायिक सभागार में रखा गया है और जिला प्रशासन उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहा है.

चंफाई की उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने बताया कि हाल ही में म्यामांर से लोग जिले में आए हैं.

पढ़ें- भारत ने स्कूल निर्माण के लिए नेपाल को दिया ₹44.17 मिलियन का अनुदान

उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में म्यांमार से 100 से अधिक लोग मिजोरम में शरण लेने के लिए सीमा पार करने का प्रयास किया लेकिन असम राइफल्स ने उन्हें रोक दिया.

आइजोल : म्यामांर में सेना ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है. इसके बाद से करीब एक महीने के दौरान वहां से कम से कम 12 लोगों ने भारतीय सीमा पार करके मिजोरम में शरण ली है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

आठ लोग सर्छिप जिले में दाखिल हुए जबकि चार अन्य लोग चंफाई जिले पहुंचे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरणार्थियों की पहचान की जानी अभी बाकी है.

सर्छिप के उपायुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि एक ही परिवार के कुछ सदस्यों समेत पांच लोग गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमापार करके जिले में दाखिल हुए जबकि तीन अन्य ने तीन मार्च को ऐसा किया.

उन्होंने बताया कि आठ लोग फिलहाल लुंगकावह में सामुदायिक सभागार में रखा गया है और जिला प्रशासन उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहा है.

चंफाई की उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने बताया कि हाल ही में म्यामांर से लोग जिले में आए हैं.

पढ़ें- भारत ने स्कूल निर्माण के लिए नेपाल को दिया ₹44.17 मिलियन का अनुदान

उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में म्यांमार से 100 से अधिक लोग मिजोरम में शरण लेने के लिए सीमा पार करने का प्रयास किया लेकिन असम राइफल्स ने उन्हें रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.