ETV Bharat / bharat

मुंबई: 18 IPS अधिकारियों समेत 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

पुलिस ने कहा, 13 डीसीपी, 4 अतिरिक्त सीपी और एक संयुक्त सीपी (स्तर अधिकारी) सहित 114 पुलिसकर्मियों और 18 वरिष्ठ अधिकारियों में पिछले 48 घंटों में कोविड पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि अब तक 125 पुलिसकर्मियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया है.

18 IPS अधिकारियों समेत 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
18 IPS अधिकारियों समेत 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 4:57 AM IST

मुंबई: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोरोना संक्रमितों के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा केस देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई से सामने आ रहे हैं.

बता दें, मुंबई में कोरोना के हर दिन 20 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच अब फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इस वायरस का शिकार हो रहे हैं. अब मुंबई में 18 IPS अधिकारियों को कोरोना हो गया है. वहीं, 48 घंटे में कुल 114 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है.

पुलिस ने कहा, 13 डीसीपी, 4 अतिरिक्त सीपी और एक संयुक्त सीपी (स्तर अधिकारी) सहित 114 पुलिसकर्मियों और 18 वरिष्ठ अधिकारियों में पिछले 48 घंटों में कोविड पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि अब तक 125 पुलिसकर्मियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया है. इस बीच, मुंबई ने पिछले 24 घंटों में 19,474 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए और सात मौतें दर्ज कीं.

वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया गया है. ऐसा माना जा रहा है सीएम उद्धव ठाकरे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

पढ़ें: मुंबई में बढ़ा कोरोना : मेयर ने कहा, पूर्ण लॉकडाउन से mini lockdown बेहतर उपाय

महाराष्ट्र में बढ़ी ऑक्सीजन की जरूरत

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी 44 हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं. इस बीच एक और चिंता सामने आई है. अब राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है. पहले जो डिमांड 250 MT मानी जा रही थी, अब वो बढ़ कर 350 MT हो गई है.

मुंबई: देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन कोरोना संक्रमितों के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा केस देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई से सामने आ रहे हैं.

बता दें, मुंबई में कोरोना के हर दिन 20 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच अब फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इस वायरस का शिकार हो रहे हैं. अब मुंबई में 18 IPS अधिकारियों को कोरोना हो गया है. वहीं, 48 घंटे में कुल 114 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है.

पुलिस ने कहा, 13 डीसीपी, 4 अतिरिक्त सीपी और एक संयुक्त सीपी (स्तर अधिकारी) सहित 114 पुलिसकर्मियों और 18 वरिष्ठ अधिकारियों में पिछले 48 घंटों में कोविड पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि अब तक 125 पुलिसकर्मियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया है. इस बीच, मुंबई ने पिछले 24 घंटों में 19,474 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए और सात मौतें दर्ज कीं.

वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया गया है. ऐसा माना जा रहा है सीएम उद्धव ठाकरे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

पढ़ें: मुंबई में बढ़ा कोरोना : मेयर ने कहा, पूर्ण लॉकडाउन से mini lockdown बेहतर उपाय

महाराष्ट्र में बढ़ी ऑक्सीजन की जरूरत

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी 44 हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं. इस बीच एक और चिंता सामने आई है. अब राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है. पहले जो डिमांड 250 MT मानी जा रही थी, अब वो बढ़ कर 350 MT हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.