कोलकाता : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले 11 और पुलिस पर्यवेक्षकों को नियुक्त करने का फैसला किया है.आयोग ने यह फैसला सीतलकूची जैसी किसी घटना को टालने के लिए एहतियात के तौर किया है जहां पिछले दिनों सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे.
एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में चुनावों के लिए 55 पुलिस पर्यवेक्षक काम कर रहे हैं.
अधिकारी ने कहा, निर्वाचन आयोग ने पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से पहले 11 और पुलिस पर्यवेक्षकों को तैनात करने का फैसला किया है. हम नहीं चाहते कि सीतलकूची जैसी कोई घटना फिर से हो.
पढ़ें- प.बंगाल चुनाव में राहुल की देरी से एंट्री, औपचारिकता या राजनीतिक रणनीति?
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, 33 सामान्य और 16 व्यय पर्यवेक्षक भी राज्य में चुनावों के लिए नियुक्त किए गए हैं.