रांची : राजधानी के साइबर डीएसपी सुमित कुमार की वर्दी वाली तस्वीर दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी राजस्थान के अरवल से पकड़े गए हैं. इस गिरोह में शामिल लड़कियां पहले तो व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेज कर लोगों को अपने चंगुल में फंसाती थीं और उसके बाद साइबर डीएसपी की तस्वीर के जरिए जेल भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की वसूली की जाती थी.
साइबर डीएसपी के प्रयास से गिरफ्त में अपराधी
व्हाट्सएप पर लड़कियों का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले 11 साइबर अपराधी रांची के साइबर डीएसपी सुमित कुमार के प्रयास से राजस्थान से पकड़े गए हैं. दबोचे गए अपराधियों को जेल भी भेज दिया गया है. सभी अपराधी राजस्थान के अरवल जिला से पकड़े गए थे. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है की उन्होंने अब तक 80 लाख रुपये से अधिक की वसूली की है.
कैसे मिली ठगी की जानकारी?
दरअसल, रांची के साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने लोगों को ठगी का शिकार होने से बचने के लिए सोशल साइट पर वीडियो अपलोड किया था, लेकिन उसी वीडियो को शातिर साइबर अपराधियों ने ठगी और ब्लैकमेल के लिए हथियार बना लिया. इस गिरोह में शामिल लड़कियां पहले तो व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेज कर लोगों को अपने चंगुल में फंसाती थीं और उसके बाद साइबर डीएसपी की तस्वीर के जरिए जेल भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की वसूली की जाती थी. इसकी जानकारी जब चार जून को डीएसपी सुमित प्रसाद को मिली तो उन्होंने संबंधित साइबर अपराधियों का पता लगाया. सभी अपराधियों का लोकेशन राजस्थान के अलवर में मिलने के बाद वहां के कई थानों से संपर्क किया गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- पावर बैंक फ्रॉड: 360 करोड़ रुपए तक पहुंचा साइबर ठगी का मामला, अब तक मिली 25 शिकायतें
DSP के जाननेवालों ने दी वीडियो की जानकारी
डीएसपी सुमित को इस मामले की जानकारी उनके जानने वालों ने दी. उन्हें बताया गया कि उनका वीडियो दिखाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. लोगों ने इस मामले से संबंधित कुछ वीडियो भी डीएसपी को कुछ भेजे हैं. इसके बाद डीएसपी ने अलवर थाने की पुलिस से संपर्क किया. बाद में डीएसपी ने संबंधित फ्रॉड की जानकारी अपनी साइबर सुरक्षा पेज पर भी दी. उन्होंने अनावश्यक वीडियो के सत्यापन के बाद ही उनपर भरोसा करने की अपील की है.
सोशल साइट से चुराई गई थी DSP की वीडियो
डीएसपी सुमित प्रसाद की ओर से साइबर सुरक्षा नाम से सोशल साइट्स चलाई जाती है, जिनमें साइबर फ्रॉड से बचने और सावधानी के लिए जागरुक किए जाते हैं, इन्हीं वीडियो को साइबर अपराधियों ने पहले तो चुरा लिया और फिर उसके ऑडियो में छेड़छाड़ कर अपनी आवाज डालकर फ्रॉड शुरू कर दिया. वीडियो के जरिए वे लोग खुद को पुलिस अधिकारी बता रहे थे और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. जेल भेजने की धमकी देकर ऑनलाइन पैसे मांगे गए.
रांची पुलिस ने जारी किया था अलर्ट
साइबर फ्रॉड में शामिल युवतियां इसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रही हैं. रांची में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे है. इसकी जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस ने अलर्ट जारी किया था. लोगों से अपील की गई थी कि वे इस तरह के आपत्तिजनक कॉल नहीं उठाएं. अगर कोई व्यक्ति ब्लैकमेलिंग करता है तो इसकी जानकारी जरूर पुलिस को दें.