ETV Bharat / bharat

10th Paper Leak Case: असम में भूगोल पेपर लीक को लेकर सात छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - 10वीं के भूगोल के प्रश्नपत्र के कथित लीक

असम राज्य बोर्ड में 10वीं के भूगोल के प्रश्नपत्र के कथित लीक के मामले में साल छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार इन छात्रो ने व्हाट्सऐप के जरिए प्रश्नपत्र को लीक किया था.

assam paper leak
असम पेपर लीक
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:04 PM IST

गुवाहाटी: असम राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा के भूगोल के प्रश्नपत्र के कथित रूप से लीक होने के सिलसिले में सात छात्रों से शिवसागर जिले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि ये सभी छात्र उस व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं, जिसके जरिये शनिवार को भूगोल के प्रश्नपत्र का कथित पहला पृष्ठ प्रसारित किया गया था.

शिवसागर के पुलिस अधीक्षक सुभ्रज्योति बोरा ने बताया कि उन्हें नौगांव पुलिस से इन छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाने का अनुरोध मिला था. बोरा ने कहा कि दो छात्र पुलिस थाने में बच्चों के कमरे में रातभर रहे, जबकि बाकी घर लौट गए और उन्हें रविवार को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि नौगांव पुलिस की टीम भी यहां पहुंच गई है और जांच को आगे बढ़ा रही है.

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि नौगांव जिले के स्कूल निरीक्षक की शिकायत पर नौगांव सदर पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर शनिवार को नौगांव में एक मैट्रिक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. कई छात्रों सहित कम से कम 32 व्यक्तियों को सामान्य विज्ञान और असमिया विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने में कथित संलिप्तता के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वॉर्डन के साथ छेड़छाड़, छात्रों ने कैंपस में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

दो शिक्षकों, प्रणब दत्त और कुमुद राजखोवा की पहचान पिछले सप्ताह दो प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं के रूप में की गई थी और उन्हें लखीमपुर से गिरफ्तार किया गया था. दोनों को शनिवार को यहां सीआईडी मुख्यालय लाया गया और फिलहाल वे जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. इस बीच, असम सरकार ने भूगोल का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों को खारिज कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी: असम राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा के भूगोल के प्रश्नपत्र के कथित रूप से लीक होने के सिलसिले में सात छात्रों से शिवसागर जिले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि ये सभी छात्र उस व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं, जिसके जरिये शनिवार को भूगोल के प्रश्नपत्र का कथित पहला पृष्ठ प्रसारित किया गया था.

शिवसागर के पुलिस अधीक्षक सुभ्रज्योति बोरा ने बताया कि उन्हें नौगांव पुलिस से इन छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाने का अनुरोध मिला था. बोरा ने कहा कि दो छात्र पुलिस थाने में बच्चों के कमरे में रातभर रहे, जबकि बाकी घर लौट गए और उन्हें रविवार को आगे की पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि नौगांव पुलिस की टीम भी यहां पहुंच गई है और जांच को आगे बढ़ा रही है.

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि नौगांव जिले के स्कूल निरीक्षक की शिकायत पर नौगांव सदर पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के आधार पर शनिवार को नौगांव में एक मैट्रिक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया. कई छात्रों सहित कम से कम 32 व्यक्तियों को सामान्य विज्ञान और असमिया विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने में कथित संलिप्तता के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वॉर्डन के साथ छेड़छाड़, छात्रों ने कैंपस में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

दो शिक्षकों, प्रणब दत्त और कुमुद राजखोवा की पहचान पिछले सप्ताह दो प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं के रूप में की गई थी और उन्हें लखीमपुर से गिरफ्तार किया गया था. दोनों को शनिवार को यहां सीआईडी मुख्यालय लाया गया और फिलहाल वे जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. इस बीच, असम सरकार ने भूगोल का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों को खारिज कर दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.