ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में 103 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित - स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश कुमार

कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी स्थित एक अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल अपार्टमेंट के निवासियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 6:01 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी के लोगों के सर पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, जिससे वहां के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दरअसल, बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में 103 लोग कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं.

इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि बोम्मनहल्ली में SNN राज लेक व्यू अपार्टमेंट में कुल 103 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें से कुल 36 लोग कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि आज 67 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में लगभग 1500 निवासी हैं. फिलहाल अपार्टमेंट के निवासियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों में से कुछ छह फरवरी को एक पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं से कोरोना अन्य लोगों में फैला था.

उल्लेखनीय है कि जिन 103 लोगों में कोरोना संक्रमण में पाया गया है उनमें से 96 लोगों की आयु 50 वर्ष से अधिक है, जबकि 43 लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं.

पढ़ें - ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वैरिएंट, यूके से अलग : आईसीएमआर

सुरेश कुमार के मुताबिकअब तक इलाके के 500 लोगों के कोविड परीक्षण किए गए हैं और 1000 लोगों का टेस्ट होना अभी बाकी है.

उन्होंने बताया कि बीबीएमपी के छह शिविरों के माध्यम से इन लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और कोविड लक्षण वाले लोगों को परीक्षण में प्राथमिकता दी जा रही है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के सिलिकॉन सिटी के लोगों के सर पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, जिससे वहां के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दरअसल, बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में 103 लोग कोविड 19 संक्रमित पाए गए हैं.

इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि बोम्मनहल्ली में SNN राज लेक व्यू अपार्टमेंट में कुल 103 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें से कुल 36 लोग कल कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि आज 67 लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में लगभग 1500 निवासी हैं. फिलहाल अपार्टमेंट के निवासियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों में से कुछ छह फरवरी को एक पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं से कोरोना अन्य लोगों में फैला था.

उल्लेखनीय है कि जिन 103 लोगों में कोरोना संक्रमण में पाया गया है उनमें से 96 लोगों की आयु 50 वर्ष से अधिक है, जबकि 43 लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं.

पढ़ें - ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वैरिएंट, यूके से अलग : आईसीएमआर

सुरेश कुमार के मुताबिकअब तक इलाके के 500 लोगों के कोविड परीक्षण किए गए हैं और 1000 लोगों का टेस्ट होना अभी बाकी है.

उन्होंने बताया कि बीबीएमपी के छह शिविरों के माध्यम से इन लोगों का परीक्षण किया जा रहा है और कोविड लक्षण वाले लोगों को परीक्षण में प्राथमिकता दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.