चेन्नई : तमिलनाडु के थूथूकूडी में राजस्व खुफिया निदेशालय ने मंगलवार को वी. ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर रुके एक जहाज से 400 किलो कोकीन जब्त की.
यह जहाज श्रीलंका से होते हुए भारत आया था. जहाज की जांच में कंटेनर में लकड़ियों के बीच कोकीन से भरे कई बैग रखे थे.
मादक पदार्थ को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब ₹1000 करोड़ है.
पढ़ें-भारतीय नौसेना ने मछली पकड़ने वाली नौका से जब्त किया 3000 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ