तेलंगाना : हैदराबाद में एक 10 साल का बच्चा अपनी बहन सकीना बेगम के ब्रेन कैंसर का इलाज कराने में परिवार की मदद के लिए पक्षियों का दाना बेच रहा है.
बच्चे ने कहा कि हम अपनी बहन के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. अगर कोई मदद करना चाहता है तो करे.
सकीना की मां बिलकिस बेगम ने कहा कि कि हमें कोई मदद नहीं मिली. सरकार से केवल रेडिएशन थेरेपी के पैसा मिला है. उन्होंने कहा कि ब्रेन कैंसर के इलाज की दवा बहुत ही मंहगी है.
गौरतलब है कि ब्रेन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. अगर समय पर इस बीमारी का पता न चले और इलाज न किया जाए तो इससे इंसान की मौत भी हो सकती है.
ब्रेन ट्यूमर में दिमाग की कोशिकाएं जरूरत से ज्यादा तेजी से बढ़ने और फैलने लगती हैं. इससे आस-पास मौजूद टीश्यूज और ऑर्गन डैमेज हो जाते हैं.
(एएनआई)