जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसा एक सनसनीखेज मामला (Murder of Woman in Jaipur) सामने आया है. जहां एक सनकी भतीजे ने अपनी ताई की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके कई टुकड़े कर दिए. पुलिस ने सनकी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि ताई ने अनुज को दिल्ली में होने वाले कीर्तन में जाने से मना किया था. जिसके बाद उसने गुस्से में ताई की हत्या कर दी.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास हरे कृष्णा आंदोलन (Nephew killed aunt cut body in 10 pieces) से जुड़ा हुआ है. 11 दिसंबर की दोपहर को अनुज ने अपनी ताई सरोज से कीर्तन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने की बात कही थी. लेकिन सरोज ने अनुज को दिल्ली जाने से मना कर दिया. इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में अनुज ने हथौड़े से ताई के सिर पर जोरदार वार किया. इसके चलते उसकी मृत्यु हो गई. पकड़े जाने के डर से अनुज ने सबसे पहले चाकू से ही शव के टुकड़े करने का प्रयास किया. लेकिन वह विफल रहा. इसके बाद अनुज ने बाजार जाकर सीकर रोड स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर खरीदा और घर आकर शव के कई टुकड़े किए.
पढ़ें. जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े, खौफनाक वारदात में भतीजा ही निकला आरोपी
शव के टुकड़ों को मिट्टी में गाड़ा: आरोपी ने शव के टुकड़ों को एक लाल रंग के सूटकेस, बाल्टी व प्लास्टिक की थैलियों में भरकर दिल्ली हाईवे की तरफ जंगलों में जाकर अलग-अलग जगहों पर टुकड़ों को मिट्टी में गाड़ दिया. घटना के बाद भी अनुज बिल्कुल सामान्य रहा और खुद 11 दिसंबर की रात को विद्याधर नगर थाने जाकर अपनी ताई की गुमशुदगी दर्ज करवाई. इसके बाद अनुज 13 दिसंबर को जयपुर से हरिद्वार के लिए रवाना हो गया. वहां से दिल्ली जाकर अपने परिजनों के साथ 16 दिसंबर को जयपुर लौट आया. शक होने पर जब पुलिस ने 16 दिसंबर को अनुज को हिरासत में लेकर उससे गहनता से पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात कबूल की. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यूट्यूब पर देखे वीडियो, श्रद्धा हत्याकांड से मिला आईडिया : डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख (Nephew killed Aunt in Jaipur) ने बताया कि अपनी ताई सरोज की हत्या करने के बाद अनुज ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए यूट्यूब पर कई वीडियो देखे. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से संबंधित वीडियो भी सर्च किए. अनुज ने श्रद्धा हत्याकांड से संबंधित कुछ आर्टिकल भी पढ़े और फिर उसके बाद ही मार्बल कटर से अपनी ताई के शवों के टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगाया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दिल्ली रोड स्थित जंगल में झाड़ियों में से मृतका के शव के 8 टुकड़े बरामद किए हैं. आरोपी ने शव के सिर व पंजों को एक ही स्थान पर फेंका. दूसरे स्थान पर धड़ का हिस्सा फेंका और तीसरे स्थान पर पैर व शरीर के अन्य हिस्से फेंके. कोरोना काल में आरोपी की मां की मृत्यु हो गई थी और उसकी बहन के रिश्ते की बात करने उसके घरवाले इंदौर गए हुए थे. इसी दौरान ताई से कहासुनी के बाद भतीजे ने पूरी वारदात को अंजाम दिया.
सीसीटीवी फुटेज से शक हुआ पुख्ता : शव को ठिकाने लगाने के बाद अनुज ने चचेरी बहन पूजा को फोन कर ताई के लापता होने की जानकारी दी. पूजा बीकानेर से 13 दिसंबर को जयपुर स्थित फ्लैट पर पहुंची तो अनुज रसोई में लगे खून के छींटे साफ करता हुआ मिला. पूजा के पूछने पर अनुज ने नकसीर आने का कहकर बात टाल दी. उसी दिन कीर्तन में जाने की बात कह कर जयपुर से हरिद्वार के लिए रवाना हो गया. शक होने पर पूजा ने अपनी बड़ी बहन के साथ विद्याधर नगर थाने पहुंच पुलिस में शिकायत की.
पुलिस ने फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो अनुज एक लाल रंग का सूटकेस घसीटते हुए कार में रखता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद वह कुछ बाल्टियां और प्लास्टिक की थैलियां भी फ्लैट के अंदर से लाकर कार में रखता हुआ दिखाई दिया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस का शक पूरी तरह से पुख्ता हो गया. अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मार्बल कटर, सूटकेस, बाल्टियां, हथौड़ी व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में यह बात बताई है कि सरोज बचपन से ही उसे व घर के अन्य बच्चों को टोकती रहती थी और खेलने से मना करती थी. जिसके चलते वह सरोज से नफरत किया करता था. वारदात वाले दिन कहासुनी के बाद उसने आवेश में आकर ताई की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी है.