जबलपुर। बालाघाट पुलिस अधीक्षक सौरभ सुमन ने बताया कि गैंग के संबंध में सीएम हेल्पलाइन व पुलिस से शिकायत से गयी थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लांजी तथा किरणापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ था. इसमें अशंका जाहिर की गयी ती कि इन आरोपियों के तार नक्सलियों से जुड़े हो सकते हैं.
महिला के घर में गाड़कर रखे थे रुपए : पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्यों द्वारा नक्सलियों के लिए अवैध रूप से धन एकत्र करने के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी. जांच के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व में गिरफ्तार अजय तिडके तथा उसके भाई महेश तिडके ने ग्राम नम्बरटोला निवासी निशाबाई को रुपयों का प्रलोभन देकर घर में दो बैग गाड़कर रखे हैं. पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला के घर से जमीन में गड़े दो बैग बरामद किए हैं. इनमें ये रुपए बरामद हुए, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. (10 crores were buried in a house) (10 crores for funding of Naxalites) (Police seized 10 crores)