ETV Bharat / bharat

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल - पानीपत कंबल

Panipat Blankets Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पानीपत से 1 लाख भेजने की तैयारी की जा रही है. पानीपत कंबल उद्योग के लिए देश भर में प्रसिद्ध है.

panipat blankets ram mandir pran pratistha
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2024, 9:51 AM IST

पानीपत: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 17 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की संख्या में मेहमानों और श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मेहमानों और श्रद्धालुओं को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पानीपत विश्व हिंदू परिषद को अयोध्या में 1 लााख कंबल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है.

पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल: दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कोई अष्टधातु का 2100 किलो का घंटा अयोध्या भेज रहा है. कोई 108 फीट की अगरबत्ती तैयार कर रहा है. वहीं, पानीपत से विश्व हिंदू परिषद मिंक, पोलर सहित कई वैरायटी के कंबल अयोध्या भेज रहा है. छोटे-छोटे स्टॉक में 1 लाख कंबल अयोध्या पहुंचाए जा रहे हैं. इससे पहले मंदिर का निर्माण करने वाले कारीगरों और संत महात्माओं के लिए पानीपत से 2000 कंबल भेजे जा चुके हैं.

panipat blankets ram mandir pran pratistha
पानीपत का कंबल देश भर में मशहूर.

अयोध्या में अमरनाथ और वैष्णो देवी की तर्ज पर 3 महीने भंडारा भी चलेगा. एक स्टॉल पर 1 दिन में करीब 50,000 लोग भोजन करेंगे. भंडारे में सेवा के लिए पानीपत से भी 40 नाम ट्रस्ट को भेजे गए हैं. ट्रस्ट इनको अनुमति पत्र और आई कार्ड जारी करेगा. आरएसएस विश्व हिंदू परिषद और संघ के सभी सम विचारी संगठनों को कार्य करता एक से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण देने के लिए निकल चुके हैं. 22 जनवरी से पहले पानीपत से करीब 1 लाख कंबल अयोध्या भेज दिए जाएंगे. - राजीव भाटिया, सदस्य, विश्व हिंदू परिषद

पानीपत से राम जन्मभूमि के लिए रोडवेज बस सेवा: बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पानीपत से राम जन्मभूमि के लिए सीधे रोडवेज बस सेवा भी शुरू करने जा रही है. फिलहाल अस्थाई परमिट के लिए आवेदन किया जा रहा है. इस बस सेवा को विश्व हिंदू परिषद की मांग पर शुरू किया जा रहा है.

panipat blankets ram mandir pran pratistha
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल.

अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े भव्य तरीके से किया जा रहा है. इसलिए श्रद्धालुओं ने अभी से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग शुरू कर दी है. अभी तक पानीपत से लखनऊ तक की बस जाती थी. अब लखनऊ से अयोध्या की दूरी भी पानीपत डिपो की बस तय करेगी. लखनऊ से अयोध्या की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है. इस कारण सीधे स्थाई परमिट नहीं मिल पा रही है. स्थाई परमिट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही सरकार और परिवहन मुख्यालय को पत्र भी लिखेंगे. - कुलदीप जांगड़ा, जीएम, पानीपत डिपो

ये भी पढ़ें: गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; 22 जनवरी को होटलों में एंट्री के लिए दिखाना होगा आमंत्रण पत्र

पानीपत: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. 17 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लाखों की संख्या में मेहमानों और श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मेहमानों और श्रद्धालुओं को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने पानीपत विश्व हिंदू परिषद को अयोध्या में 1 लााख कंबल भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है.

पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल: दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कोई अष्टधातु का 2100 किलो का घंटा अयोध्या भेज रहा है. कोई 108 फीट की अगरबत्ती तैयार कर रहा है. वहीं, पानीपत से विश्व हिंदू परिषद मिंक, पोलर सहित कई वैरायटी के कंबल अयोध्या भेज रहा है. छोटे-छोटे स्टॉक में 1 लाख कंबल अयोध्या पहुंचाए जा रहे हैं. इससे पहले मंदिर का निर्माण करने वाले कारीगरों और संत महात्माओं के लिए पानीपत से 2000 कंबल भेजे जा चुके हैं.

panipat blankets ram mandir pran pratistha
पानीपत का कंबल देश भर में मशहूर.

अयोध्या में अमरनाथ और वैष्णो देवी की तर्ज पर 3 महीने भंडारा भी चलेगा. एक स्टॉल पर 1 दिन में करीब 50,000 लोग भोजन करेंगे. भंडारे में सेवा के लिए पानीपत से भी 40 नाम ट्रस्ट को भेजे गए हैं. ट्रस्ट इनको अनुमति पत्र और आई कार्ड जारी करेगा. आरएसएस विश्व हिंदू परिषद और संघ के सभी सम विचारी संगठनों को कार्य करता एक से 15 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण देने के लिए निकल चुके हैं. 22 जनवरी से पहले पानीपत से करीब 1 लाख कंबल अयोध्या भेज दिए जाएंगे. - राजीव भाटिया, सदस्य, विश्व हिंदू परिषद

पानीपत से राम जन्मभूमि के लिए रोडवेज बस सेवा: बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पानीपत से राम जन्मभूमि के लिए सीधे रोडवेज बस सेवा भी शुरू करने जा रही है. फिलहाल अस्थाई परमिट के लिए आवेदन किया जा रहा है. इस बस सेवा को विश्व हिंदू परिषद की मांग पर शुरू किया जा रहा है.

panipat blankets ram mandir pran pratistha
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पानीपत से भेजे जाएंगे 1 लाख कंबल.

अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े भव्य तरीके से किया जा रहा है. इसलिए श्रद्धालुओं ने अभी से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग शुरू कर दी है. अभी तक पानीपत से लखनऊ तक की बस जाती थी. अब लखनऊ से अयोध्या की दूरी भी पानीपत डिपो की बस तय करेगी. लखनऊ से अयोध्या की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है. इस कारण सीधे स्थाई परमिट नहीं मिल पा रही है. स्थाई परमिट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही सरकार और परिवहन मुख्यालय को पत्र भी लिखेंगे. - कुलदीप जांगड़ा, जीएम, पानीपत डिपो

ये भी पढ़ें: गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; 22 जनवरी को होटलों में एंट्री के लिए दिखाना होगा आमंत्रण पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.