अरावली: गुजरात के अरावली जिले के मुख्यालय मोडासा से करीब 10 किलोमीटर दूर कोलीखड और आलमपुर गांव के बीच शनिवार सुबह नौ बजे तीन ट्रकों और एक कार के बीच हुए हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है.
दुर्घटना के बाद ज्वलनशील रसायनों से भरे बैरल से ट्रक में आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि 06 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सामने से धुंआ उठ रहा था और दूर-दूर तक देखा जा सकता था. घटना की जानकारी मिलने पर मोडासा फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मोडासा फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना के बाद जाम लग गया.
यह भी पढ़ें- चौपर दुर्घटना में बाल-बाल बचे त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब