मुंबई : पुलिस ने शहर से चार दिन पहले अपहृत एक वर्षीय बच्ची को तस्करों से चंगुल से बचा लिया है और इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महिलाएं तेलंगाना में बच्ची को कथित रूप से बेचने की कोशिश कर रही थीं.
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसाल्कर (Mumbai police commissioner Vivek Phansalkar) ने बताया कि बच्ची का मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज से 30 अक्टूबर को अपहरण किया गया था. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि बच्ची को बुधवार को दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन से बचाया गया. फणसाल्कर ने कहा कि इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि वे बच्ची के अपहरण में कथित रूप से शामिल थी और उन्होंने तेलंगाना में उसे बेचने की कोशिश की थी, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाईं. फणसाल्कर ने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रेलवे संरक्षण बल (RPF) की मदद से बच्ची को बचाया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं मुंबई के नेहरू नगर की रहने वाली हैं. मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के 4 मौलवियों के खिलाफ मामला, भड़काऊ भाषण देने का आरोप
(पीटीआई-भाषा)