ETV Bharat / assembly-elections

पश्चिम बंगाल : मधुमक्खी के हमले से बेटे ने मां को बचाया लेकिन खुद तोड़ा दम - Son Died of bee sting after saving his mother

पश्चिम बंगाल के रैदिघी में मधुमक्खियों के हमले से बेटे ने अपनी मां को तो बचा लिया लेकिन उनके हमले से खुद को नहीं बचा सका. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

young man dies due to bee attack
मधुमक्खी के हमले से युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST

रैदिघी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के रैदिघी में मधुमक्खियों के हमले से मां को बचाने के बाद बेटे की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दक्षिण 24 परगना के रैदिघी के नागेंद्रपुर में शुक्रवार को रोज की तरह सुरजीत (32) की मां किचन में खाना बना रही थीं. इसी बीच खाना पकाने की वजह से धुएं के कारण रसोई के बंगल मे बने मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियां निकलने लगीं. वहीं मधुमक्खियों के झुंड ने उसकी मां पर हमला बोल दिया.

इस पर सुरजीत तुरंत अपनी मां को साथ लेकर घर में घुस गया. हालांकि सुरजीत अपनी मां को तो बचाने में सफल रहा लेकिन मधुमक्खियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मधुमक्खियों के काटने से सुरजीत गंभीर रूप से बीमार हो गया. हालांकि घटना के तुरंत बाद सुरजीत को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं डॉक्टरों ने सलाह दी कि अगर उसकी हालत बिगड़ती है तो उसे पहले रैदिघी ग्रामीण अस्पताल और बाद में डायमंड हार्बर में स्थानांतरित किया जाए. लेकिन डायमंड हार्बर अस्पताल ले जाते समय सुरजीत की रास्ते में ही मौत हो गई.

वहीं बेटे की मौत के बाद उसकी मां बेसुध हो गई. सुरजीत दुर्गा पूजा की छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने आया था और उसकी मां रोज की तरह किचन में खाना बना रही थी तभी यह हादसा हो गया. घटना के संबंध में पड़ोसी आलोक पोरे ने बताया कि सुरजीत अपनी मां को मधुमक्खी के काटने से बचाने के लिए गया था, लेकिन खुद को नहीं बचा सका. मधुमक्खी के काटने के बाद वह घर की ओर भागने लगा, लेकिन वह बीच में ही गिर गया. पोरे ने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें - छत से लटक रहा है 3.5 फीट लंबा छत्ता, लेकिन किसी पर नहीं किया हमला

रैदिघी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के रैदिघी में मधुमक्खियों के हमले से मां को बचाने के बाद बेटे की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दक्षिण 24 परगना के रैदिघी के नागेंद्रपुर में शुक्रवार को रोज की तरह सुरजीत (32) की मां किचन में खाना बना रही थीं. इसी बीच खाना पकाने की वजह से धुएं के कारण रसोई के बंगल मे बने मधुमक्खी के छत्ते से मधुमक्खियां निकलने लगीं. वहीं मधुमक्खियों के झुंड ने उसकी मां पर हमला बोल दिया.

इस पर सुरजीत तुरंत अपनी मां को साथ लेकर घर में घुस गया. हालांकि सुरजीत अपनी मां को तो बचाने में सफल रहा लेकिन मधुमक्खियों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मधुमक्खियों के काटने से सुरजीत गंभीर रूप से बीमार हो गया. हालांकि घटना के तुरंत बाद सुरजीत को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं डॉक्टरों ने सलाह दी कि अगर उसकी हालत बिगड़ती है तो उसे पहले रैदिघी ग्रामीण अस्पताल और बाद में डायमंड हार्बर में स्थानांतरित किया जाए. लेकिन डायमंड हार्बर अस्पताल ले जाते समय सुरजीत की रास्ते में ही मौत हो गई.

वहीं बेटे की मौत के बाद उसकी मां बेसुध हो गई. सुरजीत दुर्गा पूजा की छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने आया था और उसकी मां रोज की तरह किचन में खाना बना रही थी तभी यह हादसा हो गया. घटना के संबंध में पड़ोसी आलोक पोरे ने बताया कि सुरजीत अपनी मां को मधुमक्खी के काटने से बचाने के लिए गया था, लेकिन खुद को नहीं बचा सका. मधुमक्खी के काटने के बाद वह घर की ओर भागने लगा, लेकिन वह बीच में ही गिर गया. पोरे ने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें - छत से लटक रहा है 3.5 फीट लंबा छत्ता, लेकिन किसी पर नहीं किया हमला

Last Updated : Nov 16, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.