गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 56.88% मतदान दर्ज किया गया.
ETV Bharat / assembly-elections
Gujarat Polls : पहले चरण का मतदान संपन्न, करीब 60 फीसदी वोटिंग - undefined
17:43 December 01
गुजरात में पहले चरण में करीब 60 प्रतिशत वोटिंग
17:42 December 01
एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने नवसारी में किया मतदान
पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.
17:14 December 01
सूरत में तिरंगा लेकर वोट डालने पहुंचे मतदाता, लगाए वंदे मातरम के नारे
सूरत में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. यहां कुछ लोग तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए वोट देने पहुंचे.
16:54 December 01
प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने डाला वोट
प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू ने वोट डाला. मोरारी बापू ने भावनगर जिले में अपने गांव तलगा जरडा में मतदान किया. मोरारी बापू ने सभी से वोट करने की अपील की.
16:53 December 01
शादी से पहले मतदान करने पोलिंग स्टेशन पहुंचा दूल्हा
सूरत के कटारगाम इलाके के रहने वाले हिरेन पांड्या मैरिज हॉल पहुंचने से पहले वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. हिरेन ने कहा कि वह अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहते हैं.
16:29 December 01
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को लगाया गले
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया ने बीजेपी प्रत्याशी किशोर कनानी को गले लगाया
16:28 December 01
साइकिल से मतदान करने निकलीं सूरत की मेयर, दिया संदेश
सूरत की मेयर हेमाली साइकिल से वोट डालने पहुंचीं. वे साइकिल पर बैनर 'मतदान करना आपकी जिम्मेदारी है' लेकर मतदान करने निकलीं.
16:08 December 01
दोपहर 3 बजे तक तापी में सबसे ज्यादा मतदान, देखें पूरी लिस्ट
-
Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8
">Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8
दोपहर तीन बजे तक तापी में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. यहां 63.98 फीसदी मतदान हुआ.
15:43 December 01
पहले चरण में दोपहर तीन बजे तक 48.48 फीसदी मतदान
गुजरात चुनाव चरण 1: दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग (ईसी) ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक लगभग 48.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
13:53 December 01
पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान
पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान
13:38 December 01
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की 50 बूथों पर ईवीएम के काम नहीं करने की शिकायत
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के गुरुवार को शुरू होने के बाद, विपक्षी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कम से कम 50 मतदान केंद्रों पर काम नहीं कर रही हैं, जो ज्यादातर राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि हमने ईवीएम के काम नहीं करने की लिखित शिकायत की है और उन्हें बदलने में काफी समय लग रहा है. हमने उन जगहों की सूची सौंपी है जहां ईवीएम काम नहीं कर रही हैं. लगभग 50 मतदान केंद्र हैं जहां यह समस्या उत्पन्न हुई है और उनमें से कई सौराष्ट्र में हैं, जिनमें जामनगर और राजकोट शामिल हैं. इन्हें जल्दी से ठीक किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके.
12:04 December 01
गुजरात में 11 बजे तक 18.95% वोटिंग
गुजरात में 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हुई. अमरेली: 19.00%, भरूच: 17.57%, भावनगर: 18.84%, बोटाद: 18.50%, डांग: 24.99%, द्वारका: 15.86%, गिर सोमनाथ: 20.75%, जामनगर: 17.85%, जूनागढ़: 18.85%, कच्छ: 17.625%, मोरबी : 22.27%, नर्मदा: 23.73%, नवसारी: 21.79%, पोरबंदर: 16.49%, राजकोट: 18.98%, सूरत: 16.99%, सुरेंद्रनगर: 20.67%, तापी: 26.47%, वल्साड: 19.57%
11:50 December 01
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं. हर समुदाय के लोग मतदान कर रहे हैं और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.
11:33 December 01
पहले चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 5.03 फीसदी मतदान
पहले चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 5.03 फीसदी मतदान हुआ है. सर्वाधिक मतदान डांग जिले में 7.76 प्रतिशत हुआ. पोरबंदर जिले में सबसे कम 3.92 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरेली 4.68, भरूच 4.57, भावनगर 4.85, बोटाद 4.62, डांग 7.76, देवभूमि द्वारका 4.09, गिर सोमनाथ 5.17, जामनगर 4.42, जूनागढ़ 5.04, कच्छ 5.06, मोरबी 6.17, नर्मदा 5.30, नवसारी 5.33, पोरबंदर 3.92, राजकोट 5.05, सूरत 4.98, सुरेंद्रनगर 5.41, तापी 7.25, वलसाड 5.58.
11:24 December 01
राजकोट में मांधातासिंह जडेज विंटेज कार में मतदान केंद्र पहुंचे
गुजरात के राजकोट में मांधातासिंह जडेज ठाकोर साहब और कादंबरी देवी राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्यों ने आज #GujaratElection2022 के पहले चरण में वोट डाला. वे अपनी विंटेज कार में मतदान केंद्र पहुंचे.
11:13 December 01
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर में डाला वोट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर जिले के हनोल गांव में वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की.
10:45 December 01
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने डाला वोट
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट डाला. गुजरात के गृह मंत्री ने वोट डालने के बाद कहा, आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है. एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है. यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है.
10:42 December 01
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने आज राजकोट में मतदान किया. रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.
10:29 December 01
पूजा की परिवेश में वोट डालने पहुंचे जैन समाज के लोग
सूरत की मजूरा विधानसभा क्षेत्र में जैन समाज के लोगों ने पूजा परिवेश में मतदान किया.
10:21 December 01
अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने अंकलेश्वर में डाला वोट
कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा हम बदलाव की वकालत कर रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि वे एंटी-इनकंबेंसी को दबाया जा सके. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि यहां अंकलेश्वर में कांटे की टक्कर है.
10:12 December 01
परिवार और पार्टी का मामला अलग- रवींद्र जडेजा के पिता और बहन
जामनगर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा के ससुर और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए, सालों तक उनके साथ रहा. उन्होंने कहा कि वह (रवींद्र जडेजा) जानता है कि यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है. वहीं रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं. जरूरी यह है कि हम अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें. अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा. कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन ने कहा कि मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है. मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं.
09:55 December 01
सूरत के मजूरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से विशेष रिपोर्ट
सूरत के मजूरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से विशेष रिपोर्ट
09:51 December 01
पहले चरण में सुबह नौ बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ
पहले चरण में सुबह नौ बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 9 बजे तक अमरेली में 4.68 फीसदी, भरूच में 3.44 फीसदी, भावनगर में 4.13 फीसदी, बोटाड में 4.62 फीसदी, मोरबी में 5.17 फीसदी, नर्मदा में 5.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
09:39 December 01
राहुल बोले- गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें. रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए. गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.
09:33 December 01
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल वोट डाला
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला.
09:22 December 01
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड में डाला वोट
-
#GujaratElections2022 | Valsad: Gujarat has been progressing and the people of the state have decided to vote for the BJP. People have trust in BJP and there'll be development further in the state. BJP will form the govt in the state: Gujarat Finance minister Kanubhai Desai pic.twitter.com/ODTOLFgRFy
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#GujaratElections2022 | Valsad: Gujarat has been progressing and the people of the state have decided to vote for the BJP. People have trust in BJP and there'll be development further in the state. BJP will form the govt in the state: Gujarat Finance minister Kanubhai Desai pic.twitter.com/ODTOLFgRFy
— ANI (@ANI) December 1, 2022#GujaratElections2022 | Valsad: Gujarat has been progressing and the people of the state have decided to vote for the BJP. People have trust in BJP and there'll be development further in the state. BJP will form the govt in the state: Gujarat Finance minister Kanubhai Desai pic.twitter.com/ODTOLFgRFy
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड़ में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि गुजरात प्रगति कर रहा है और राज्य के लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है. लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी .
09:16 December 01
कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला
-
गुजरात: कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।" pic.twitter.com/Hg94KpTDHx
">गुजरात: कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
उन्होंने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।" pic.twitter.com/Hg94KpTDHxगुजरात: कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
उन्होंने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।" pic.twitter.com/Hg94KpTDHx
कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है. सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
09:03 December 01
मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है : सीआर पाटिल
गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है. वह लोगों के दिलों में है. उन्हें उन पर भरोसा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हैं. कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम के खिलाफ 'औकात' टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने ऐसा कहा है, उन्हें उनकी औकात का पता चल जाएगा.
08:54 December 01
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने वोट डाला
-
Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी ने राजकोट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
08:46 December 01
साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले कांग्रेस के उम्मीदवार
-
#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के अमरेली में कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से निकले.
08:40 December 01
मोधवाडिया ने कहा कि लोगों ने भाजपा को हटाने का संकल्प लिया
-
People have taken resolve to remove BJP. BJP knows about this that's why they changed the cabinet, incl CM, a yr ago. There were corruption allegations against them. New Govt running just like that. So, people are in mood for change: Arjun Modhwadia, Congress#GujaratElections pic.twitter.com/zS0bB1pMiS
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">People have taken resolve to remove BJP. BJP knows about this that's why they changed the cabinet, incl CM, a yr ago. There were corruption allegations against them. New Govt running just like that. So, people are in mood for change: Arjun Modhwadia, Congress#GujaratElections pic.twitter.com/zS0bB1pMiS
— ANI (@ANI) December 1, 2022People have taken resolve to remove BJP. BJP knows about this that's why they changed the cabinet, incl CM, a yr ago. There were corruption allegations against them. New Govt running just like that. So, people are in mood for change: Arjun Modhwadia, Congress#GujaratElections pic.twitter.com/zS0bB1pMiS
— ANI (@ANI) December 1, 2022
कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि लोगों ने भाजपा को हटाने का संकल्प ले लिया है. बीजेपी को इस बारे में पता है इसलिए उन्होंने एक साल पहले कैबिनेट, सीएम सहित बदलाव किया. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. नई सरकार ऐसे ही चल रही है. इसलिए, लोग बदलाव के मूड में हैं.
08:36 December 01
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया जीत का दावा
-
इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d68oGgLbYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d68oGgLbYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d68oGgLbYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है.
08:29 December 01
एमपी के राज्यपाल ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी ने नवसारी के पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
08:17 December 01
पूर्णेश मोदी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
-
Gujarat minister Purnesh Modi casts his vote at a polling booth in Surat in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/UmMuUwdFcT
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat minister Purnesh Modi casts his vote at a polling booth in Surat in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/UmMuUwdFcT
— ANI (@ANI) December 1, 2022Gujarat minister Purnesh Modi casts his vote at a polling booth in Surat in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/UmMuUwdFcT
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
08:13 December 01
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला
-
#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला. वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं.
08:06 December 01
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ
-
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/zdBzMii5HC
">गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/zdBzMii5HCगुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/zdBzMii5HC
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ. गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था. इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
08:04 December 01
अच्छी शिक्षा और नौकरी के लिए वोट करें- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नौजवान को नौकरी व हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए दें. आपके वोट के दम पर ही आपका अपना परिवार और पूरा गुजरात तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ेगा. जो पार्टी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को रेवड़ी कहती है और 27 साल से अपने दोस्तों पर जनता के हजारो करोड़ लुटाती आई है, उन्हे इस बार सत्ता से हटाने के लिए वोट दें.
07:57 December 01
बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ हमला
गुजरात के नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ है. वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया. इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई है. हमले में पीयूष पटेल की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा है. वहीं इस घटना से नाराज पीयूष समर्थकों ने थाने में नारेबाजी की.
07:50 December 01
सीईसी राजीव कुमार ने वोटिंग की अपील की
-
Gujarat is celebrating festival of democracy today. On behalf of EC, my sincere appeal to all 4.9 cr voters of Guj to vote today & on 5th Dec during 2nd phase of elections. Over 4 lakh PwD voters & 9.8 lakh senior citizen voters in Gujarat: CEC Rajiv Kumar #GujaratElections pic.twitter.com/NIEznRgvOT
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat is celebrating festival of democracy today. On behalf of EC, my sincere appeal to all 4.9 cr voters of Guj to vote today & on 5th Dec during 2nd phase of elections. Over 4 lakh PwD voters & 9.8 lakh senior citizen voters in Gujarat: CEC Rajiv Kumar #GujaratElections pic.twitter.com/NIEznRgvOT
— ANI (@ANI) December 1, 2022Gujarat is celebrating festival of democracy today. On behalf of EC, my sincere appeal to all 4.9 cr voters of Guj to vote today & on 5th Dec during 2nd phase of elections. Over 4 lakh PwD voters & 9.8 lakh senior citizen voters in Gujarat: CEC Rajiv Kumar #GujaratElections pic.twitter.com/NIEznRgvOT
— ANI (@ANI) December 1, 2022
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात आज लोकतंत्र का पर्व मना रहा है. चुनाव आयोग की ओर से, मैं गुजरात के सभी 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करता हूं. गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं. हम उन्हें हर सुविधा दे रहे हैं. यह समानता देने और उनके प्रति सम्मान दिखाने का अवसर है. 10,000 से अधिक 100 वर्ष से अधिक और विशेष रूप से सक्षम मतदाताओं की भागीदारी हम सभी के लिए, विशेष रूप से हमारे युवा मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा होनी चाहिए. 182 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
07:44 December 01
पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान से पहले प्रार्थना की
-
गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/MzMHJUW4ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/MzMHJUW4ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/MzMHJUW4ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की.
07:35 December 01
अमित शाह ने की लोगों से वोट करने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है. लेकिन यह गुजरात वासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया. मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें.
07:33 December 01
प्रधानमंत्री ने लोगों से वोट करने का आह्वान किया
प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.
07:20 December 01
अफ्रीकी गांव जम्बूर में बनाया गया अपने विशेष आदिवासी बूथ
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जंबूर में विशेष जनजातीय बूथ पर मतदान करने के लिए तैयार है भारत का छोटा अफ्रीकी गांव. इस मौके पर गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर के लोगों ने अपने विशेष आदिवासी बूथ में मतदान करने का पहला अवसर मिलने पर जश्न भी मनाया.
07:12 December 01
आज का दिन अहम- रिवाबा जडेजा
-
Gujarat | Today is a very important day. The hard work of all BJP candidates is going to pay off. I request people to vote as much as possible: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate #GujaratElections pic.twitter.com/Ujr1T2TLyq
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat | Today is a very important day. The hard work of all BJP candidates is going to pay off. I request people to vote as much as possible: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate #GujaratElections pic.twitter.com/Ujr1T2TLyq
— ANI (@ANI) December 1, 2022Gujarat | Today is a very important day. The hard work of all BJP candidates is going to pay off. I request people to vote as much as possible: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate #GujaratElections pic.twitter.com/Ujr1T2TLyq
— ANI (@ANI) December 1, 2022
जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा कि आज का दिन बहुत अहम है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अपील करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए.
07:07 December 01
गुजरात में चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल कराया
-
Gujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SM
">Gujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SMGujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SM
गुजरात में चुनाव अधिकारियों ने भरूच में मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल में मॉक पोल कराया. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा.
06:23 December 01
गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग जारी
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था. इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
17:43 December 01
गुजरात में पहले चरण में करीब 60 प्रतिशत वोटिंग
गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 56.88% मतदान दर्ज किया गया.
17:42 December 01
एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने नवसारी में किया मतदान
पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल मंगू भाई पटेल अपने परिवार के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.
17:14 December 01
सूरत में तिरंगा लेकर वोट डालने पहुंचे मतदाता, लगाए वंदे मातरम के नारे
सूरत में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा. यहां कुछ लोग तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाते हुए वोट देने पहुंचे.
16:54 December 01
प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने डाला वोट
प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू ने वोट डाला. मोरारी बापू ने भावनगर जिले में अपने गांव तलगा जरडा में मतदान किया. मोरारी बापू ने सभी से वोट करने की अपील की.
16:53 December 01
शादी से पहले मतदान करने पोलिंग स्टेशन पहुंचा दूल्हा
सूरत के कटारगाम इलाके के रहने वाले हिरेन पांड्या मैरिज हॉल पहुंचने से पहले वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. हिरेन ने कहा कि वह अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहते हैं.
16:29 December 01
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को लगाया गले
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अल्पेश कथीरिया ने बीजेपी प्रत्याशी किशोर कनानी को गले लगाया
16:28 December 01
साइकिल से मतदान करने निकलीं सूरत की मेयर, दिया संदेश
सूरत की मेयर हेमाली साइकिल से वोट डालने पहुंचीं. वे साइकिल पर बैनर 'मतदान करना आपकी जिम्मेदारी है' लेकर मतदान करने निकलीं.
16:08 December 01
दोपहर 3 बजे तक तापी में सबसे ज्यादा मतदान, देखें पूरी लिस्ट
-
Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8
">Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8
दोपहर तीन बजे तक तापी में सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. यहां 63.98 फीसदी मतदान हुआ.
15:43 December 01
पहले चरण में दोपहर तीन बजे तक 48.48 फीसदी मतदान
गुजरात चुनाव चरण 1: दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान हो चुका है. चुनाव आयोग (ईसी) ने गुरुवार को कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक लगभग 48.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
13:53 December 01
पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान
पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान
13:38 December 01
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की 50 बूथों पर ईवीएम के काम नहीं करने की शिकायत
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के गुरुवार को शुरू होने के बाद, विपक्षी कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कम से कम 50 मतदान केंद्रों पर काम नहीं कर रही हैं, जो ज्यादातर राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि हमने ईवीएम के काम नहीं करने की लिखित शिकायत की है और उन्हें बदलने में काफी समय लग रहा है. हमने उन जगहों की सूची सौंपी है जहां ईवीएम काम नहीं कर रही हैं. लगभग 50 मतदान केंद्र हैं जहां यह समस्या उत्पन्न हुई है और उनमें से कई सौराष्ट्र में हैं, जिनमें जामनगर और राजकोट शामिल हैं. इन्हें जल्दी से ठीक किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके.
12:04 December 01
गुजरात में 11 बजे तक 18.95% वोटिंग
गुजरात में 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हुई. अमरेली: 19.00%, भरूच: 17.57%, भावनगर: 18.84%, बोटाद: 18.50%, डांग: 24.99%, द्वारका: 15.86%, गिर सोमनाथ: 20.75%, जामनगर: 17.85%, जूनागढ़: 18.85%, कच्छ: 17.625%, मोरबी : 22.27%, नर्मदा: 23.73%, नवसारी: 21.79%, पोरबंदर: 16.49%, राजकोट: 18.98%, सूरत: 16.99%, सुरेंद्रनगर: 20.67%, तापी: 26.47%, वल्साड: 19.57%
11:50 December 01
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं. हर समुदाय के लोग मतदान कर रहे हैं और हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.
11:33 December 01
पहले चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 5.03 फीसदी मतदान
पहले चरण में सुबह 11 बजे तक कुल 5.03 फीसदी मतदान हुआ है. सर्वाधिक मतदान डांग जिले में 7.76 प्रतिशत हुआ. पोरबंदर जिले में सबसे कम 3.92 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरेली 4.68, भरूच 4.57, भावनगर 4.85, बोटाद 4.62, डांग 7.76, देवभूमि द्वारका 4.09, गिर सोमनाथ 5.17, जामनगर 4.42, जूनागढ़ 5.04, कच्छ 5.06, मोरबी 6.17, नर्मदा 5.30, नवसारी 5.33, पोरबंदर 3.92, राजकोट 5.05, सूरत 4.98, सुरेंद्रनगर 5.41, तापी 7.25, वलसाड 5.58.
11:24 December 01
राजकोट में मांधातासिंह जडेज विंटेज कार में मतदान केंद्र पहुंचे
गुजरात के राजकोट में मांधातासिंह जडेज ठाकोर साहब और कादंबरी देवी राजकोट के तत्कालीन शाही परिवार के सदस्यों ने आज #GujaratElection2022 के पहले चरण में वोट डाला. वे अपनी विंटेज कार में मतदान केंद्र पहुंचे.
11:13 December 01
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर में डाला वोट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर जिले के हनोल गांव में वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की.
10:45 December 01
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने डाला वोट
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोट डाला. गुजरात के गृह मंत्री ने वोट डालने के बाद कहा, आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है. एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है. यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है.
10:42 December 01
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने आज राजकोट में मतदान किया. रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.
10:29 December 01
पूजा की परिवेश में वोट डालने पहुंचे जैन समाज के लोग
सूरत की मजूरा विधानसभा क्षेत्र में जैन समाज के लोगों ने पूजा परिवेश में मतदान किया.
10:21 December 01
अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने अंकलेश्वर में डाला वोट
कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा हम बदलाव की वकालत कर रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को बदला गया, ताकि वे एंटी-इनकंबेंसी को दबाया जा सके. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि यहां अंकलेश्वर में कांटे की टक्कर है.
10:12 December 01
परिवार और पार्टी का मामला अलग- रवींद्र जडेजा के पिता और बहन
जामनगर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा के ससुर और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए, सालों तक उनके साथ रहा. उन्होंने कहा कि वह (रवींद्र जडेजा) जानता है कि यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है. वहीं रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं. जरूरी यह है कि हम अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें. अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा. कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन ने कहा कि मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है. मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं.
09:55 December 01
सूरत के मजूरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से विशेष रिपोर्ट
सूरत के मजूरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र से विशेष रिपोर्ट
09:51 December 01
पहले चरण में सुबह नौ बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ
पहले चरण में सुबह नौ बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 9 बजे तक अमरेली में 4.68 फीसदी, भरूच में 3.44 फीसदी, भावनगर में 4.13 फीसदी, बोटाड में 4.62 फीसदी, मोरबी में 5.17 फीसदी, नर्मदा में 5.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
09:39 December 01
राहुल बोले- गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें. रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए. गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.
09:33 December 01
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल वोट डाला
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला.
09:22 December 01
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड में डाला वोट
-
#GujaratElections2022 | Valsad: Gujarat has been progressing and the people of the state have decided to vote for the BJP. People have trust in BJP and there'll be development further in the state. BJP will form the govt in the state: Gujarat Finance minister Kanubhai Desai pic.twitter.com/ODTOLFgRFy
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#GujaratElections2022 | Valsad: Gujarat has been progressing and the people of the state have decided to vote for the BJP. People have trust in BJP and there'll be development further in the state. BJP will form the govt in the state: Gujarat Finance minister Kanubhai Desai pic.twitter.com/ODTOLFgRFy
— ANI (@ANI) December 1, 2022#GujaratElections2022 | Valsad: Gujarat has been progressing and the people of the state have decided to vote for the BJP. People have trust in BJP and there'll be development further in the state. BJP will form the govt in the state: Gujarat Finance minister Kanubhai Desai pic.twitter.com/ODTOLFgRFy
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड़ में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि गुजरात प्रगति कर रहा है और राज्य के लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है. लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाएगी .
09:16 December 01
कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला
-
गुजरात: कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।" pic.twitter.com/Hg94KpTDHx
">गुजरात: कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
उन्होंने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।" pic.twitter.com/Hg94KpTDHxगुजरात: कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
उन्होंने कहा,"बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।" pic.twitter.com/Hg94KpTDHx
कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है. सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी, महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
09:03 December 01
मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है : सीआर पाटिल
गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है. वह लोगों के दिलों में है. उन्हें उन पर भरोसा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हैं. कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम के खिलाफ 'औकात' टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने ऐसा कहा है, उन्हें उनकी औकात का पता चल जाएगा.
08:54 December 01
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने वोट डाला
-
Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी ने राजकोट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
08:46 December 01
साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले कांग्रेस के उम्मीदवार
-
#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के अमरेली में कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से निकले.
08:40 December 01
मोधवाडिया ने कहा कि लोगों ने भाजपा को हटाने का संकल्प लिया
-
People have taken resolve to remove BJP. BJP knows about this that's why they changed the cabinet, incl CM, a yr ago. There were corruption allegations against them. New Govt running just like that. So, people are in mood for change: Arjun Modhwadia, Congress#GujaratElections pic.twitter.com/zS0bB1pMiS
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">People have taken resolve to remove BJP. BJP knows about this that's why they changed the cabinet, incl CM, a yr ago. There were corruption allegations against them. New Govt running just like that. So, people are in mood for change: Arjun Modhwadia, Congress#GujaratElections pic.twitter.com/zS0bB1pMiS
— ANI (@ANI) December 1, 2022People have taken resolve to remove BJP. BJP knows about this that's why they changed the cabinet, incl CM, a yr ago. There were corruption allegations against them. New Govt running just like that. So, people are in mood for change: Arjun Modhwadia, Congress#GujaratElections pic.twitter.com/zS0bB1pMiS
— ANI (@ANI) December 1, 2022
कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि लोगों ने भाजपा को हटाने का संकल्प ले लिया है. बीजेपी को इस बारे में पता है इसलिए उन्होंने एक साल पहले कैबिनेट, सीएम सहित बदलाव किया. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. नई सरकार ऐसे ही चल रही है. इसलिए, लोग बदलाव के मूड में हैं.
08:36 December 01
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया जीत का दावा
-
इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d68oGgLbYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d68oGgLbYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/d68oGgLbYU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है.
08:29 December 01
एमपी के राज्यपाल ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनकी पत्नी ने नवसारी के पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
08:17 December 01
पूर्णेश मोदी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
-
Gujarat minister Purnesh Modi casts his vote at a polling booth in Surat in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/UmMuUwdFcT
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat minister Purnesh Modi casts his vote at a polling booth in Surat in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/UmMuUwdFcT
— ANI (@ANI) December 1, 2022Gujarat minister Purnesh Modi casts his vote at a polling booth in Surat in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/UmMuUwdFcT
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
08:13 December 01
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला
-
#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022
राजकोट में बीजेपी की रीवाबा जडेजा ने वोट डाला. वह जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं.
08:06 December 01
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ
-
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/zdBzMii5HC
">गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/zdBzMii5HCगुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
तस्वीरें भरूच मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल से हैं।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/zdBzMii5HC
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हुआ. गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था. इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
08:04 December 01
अच्छी शिक्षा और नौकरी के लिए वोट करें- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नौजवान को नौकरी व हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए दें. आपके वोट के दम पर ही आपका अपना परिवार और पूरा गुजरात तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ेगा. जो पार्टी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को रेवड़ी कहती है और 27 साल से अपने दोस्तों पर जनता के हजारो करोड़ लुटाती आई है, उन्हे इस बार सत्ता से हटाने के लिए वोट दें.
07:57 December 01
बीजेपी उम्मीदवार पर हुआ हमला
गुजरात के नवसारी में वोटिंग से पहले बीजेपी उम्मीदवार पर हमला हुआ है. वांसदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल की गाड़ी पर लोगों ने हमला किया. इस दौरान पीयूष पटेल के सिर में चोट आई है. हमले में पीयूष पटेल की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है. कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगा है. वहीं इस घटना से नाराज पीयूष समर्थकों ने थाने में नारेबाजी की.
07:50 December 01
सीईसी राजीव कुमार ने वोटिंग की अपील की
-
Gujarat is celebrating festival of democracy today. On behalf of EC, my sincere appeal to all 4.9 cr voters of Guj to vote today & on 5th Dec during 2nd phase of elections. Over 4 lakh PwD voters & 9.8 lakh senior citizen voters in Gujarat: CEC Rajiv Kumar #GujaratElections pic.twitter.com/NIEznRgvOT
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat is celebrating festival of democracy today. On behalf of EC, my sincere appeal to all 4.9 cr voters of Guj to vote today & on 5th Dec during 2nd phase of elections. Over 4 lakh PwD voters & 9.8 lakh senior citizen voters in Gujarat: CEC Rajiv Kumar #GujaratElections pic.twitter.com/NIEznRgvOT
— ANI (@ANI) December 1, 2022Gujarat is celebrating festival of democracy today. On behalf of EC, my sincere appeal to all 4.9 cr voters of Guj to vote today & on 5th Dec during 2nd phase of elections. Over 4 lakh PwD voters & 9.8 lakh senior citizen voters in Gujarat: CEC Rajiv Kumar #GujaratElections pic.twitter.com/NIEznRgvOT
— ANI (@ANI) December 1, 2022
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात आज लोकतंत्र का पर्व मना रहा है. चुनाव आयोग की ओर से, मैं गुजरात के सभी 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करता हूं. गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं. हम उन्हें हर सुविधा दे रहे हैं. यह समानता देने और उनके प्रति सम्मान दिखाने का अवसर है. 10,000 से अधिक 100 वर्ष से अधिक और विशेष रूप से सक्षम मतदाताओं की भागीदारी हम सभी के लिए, विशेष रूप से हमारे युवा मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा होनी चाहिए. 182 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
07:44 December 01
पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान से पहले प्रार्थना की
-
गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/MzMHJUW4ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/MzMHJUW4ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022गुजरात: राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/MzMHJUW4ys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
राज्य के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मतदान करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की.
07:35 December 01
अमित शाह ने की लोगों से वोट करने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है. लेकिन यह गुजरात वासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया. मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें.
07:33 December 01
प्रधानमंत्री ने लोगों से वोट करने का आह्वान किया
प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.
07:20 December 01
अफ्रीकी गांव जम्बूर में बनाया गया अपने विशेष आदिवासी बूथ
गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जंबूर में विशेष जनजातीय बूथ पर मतदान करने के लिए तैयार है भारत का छोटा अफ्रीकी गांव. इस मौके पर गुजरात के मिनी अफ्रीकी गांव जम्बूर के लोगों ने अपने विशेष आदिवासी बूथ में मतदान करने का पहला अवसर मिलने पर जश्न भी मनाया.
07:12 December 01
आज का दिन अहम- रिवाबा जडेजा
-
Gujarat | Today is a very important day. The hard work of all BJP candidates is going to pay off. I request people to vote as much as possible: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate #GujaratElections pic.twitter.com/Ujr1T2TLyq
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat | Today is a very important day. The hard work of all BJP candidates is going to pay off. I request people to vote as much as possible: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate #GujaratElections pic.twitter.com/Ujr1T2TLyq
— ANI (@ANI) December 1, 2022Gujarat | Today is a very important day. The hard work of all BJP candidates is going to pay off. I request people to vote as much as possible: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate #GujaratElections pic.twitter.com/Ujr1T2TLyq
— ANI (@ANI) December 1, 2022
जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार और रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने कहा कि आज का दिन बहुत अहम है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अपील करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए.
07:07 December 01
गुजरात में चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल कराया
-
Gujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SM
">Gujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SMGujarat | Election officials conducted a mock poll at polling booths numbers 175 to 178, Piraman school in Bharuch
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Voting for the first phase of Assembly elections will start at 8 am.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/xAmupZb0SM
गुजरात में चुनाव अधिकारियों ने भरूच में मतदान केंद्र संख्या 175 से 178, पीरामन स्कूल में मॉक पोल कराया. विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा.
06:23 December 01
गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग जारी
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित इस राज्य में पहले चरण के मतदान का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे समाप्त हो गया. गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था. इस चुनाव में भाजपा,कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
TAGGED:
Gujarat Election 2022