पोरबंदर : गुजरात में मोदी मैजिक के सहारे बीजेपी ने अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इन सबके बीच गुजरात चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का खाता भी खुल गया है. यह सीट है लेडी डॉन के नाम से चर्चित संतोकबेन जडेजा के बेटे कांधल जाडेजा की है. कांधल जडेजा ने कुटियाना विधानसभा सीट पर 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
सपा प्रत्याशी कांधल जडेजा ने 60744 वोट हासिल किए. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी ढेलिबेन ओडेदरा को 34032 वोट मिले. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार भीमाभाई मकवाना तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 19557 वोट मिले. कांधल जडेजा को कुल पड़े वोटों का 46.94 प्रतिशत मिला. कांग्रेस प्रत्याशी को यहां सिर्फ 8841 वोट मिले. कांधल जडेजा गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं. अखिलेश यादव ने उन्हें पोरबंदर की कुटियाना सीट से टिकट दिया था. 2012 और 2017 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के टिकट पर इसी सीट से चुनाव जीत चुके जडेजा ने इस बार गुजरात चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. वह गुजरात में एनसीपी के इकलौते विधायक थे. इस बार वह एसपी के इकलौते विधायक बन सकते हैं जो गुजरात की विधानसभा के सदन में बैठेंगे.
कांधल जडेजा ने शिक्षा के क्षेत्र में एसएम जडेजा कॉलेज की स्थापना की गई है. इसके अलावा एक छात्रावास भी स्थापित किया गया है. जिसका कई छात्र लाभ उठा रहे हैं. बटवा खारा बांध में भादर नदी पर बने बांध बनवाने में भी उनकी भूमिका रही है.
पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां
HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट
उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट
Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया
Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल
Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री
Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर
Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती
Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर
Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी
Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट
Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें
Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के
Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार