गिफ्ट नहीं समस्याओं का कागज और आदेश दीजिए, आखिर कलेक्टर ने ऐसा क्यों कहा - Priyanka Shukla at e JanChoupal in Kanker
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15863976-thumbnail-3x2-img.jpg)
E Janchoupal in Kanker: कांकेर में सोमवार को ई जनचौपाल में कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इस दौरान सिंगारभाठ गांव से एक फरियादी युवक राजेन्द्र कुंजाम समस्याओं के कागज के साथ कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचा. युवक का कहना था "मैने कलेक्टर के बारे में बहुत सुना है. मुझे यकीन है कि कलेक्टर कांकेर की समस्यों का निराकरण करेगी. एक भाई के नाते कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर आया हूं". युवक ने आवेदन के साथ गिफ्ट भी देने की कोशिश की. जिस पर प्रियंका शुक्ला ने कहा "मुझे गिफ्ट नहीं समस्यओं का कागज दीजिए. आदेश दीजिए मुझे क्या करना है. ये मेरा काम है." युवक ने सड़क चौड़ीकरण, सड़क निर्माण सहित 18 बिन्दुओं पर कलेक्टर को आवेदन दिया. (young man bring gift for Collector Priyanka Shukla )