बलरामपुर में पहली पत्नी ने दिया बेटी को जन्म तो दूसरी शादी करने पहुंचा शख्स, पुलिस ने शादी रुकवाई - wife gave birth to daughter husband reached for second marriage
🎬 Watch Now: Feature Video
बलरामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवारी में एक शख्स दूसरी शादी करने जा रहा (Balrampur First wife created ruckus ) था. तभी उसकी पहली पत्नी, पुलिस और महिला बाल विकास अधिकारी के साथ मंडप पर पहुंच गई. पुलिस दूल्हे को मंडप से उठा कर थाना ले आई. शख्स की पत्नी का कहना है कि "उसका पति सुनील केरकेट्टा नगर सैनिक में सिपाही है. साल 2019 में ग्राम पंचायत गगौली में हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों ने शादी की थी. शादी के एक साल बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद उसका पति उसे प्रताड़ित करता था. यहां तक कि उसने अपनी बेटी की सूरत तक नहीं देखी है. महिला का दावा है कि बेटी के पैदा होने की वजह से वह दूसरी शादी कर रहा है"
Last Updated : May 3, 2022, 10:52 PM IST