केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर साधा निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Union Minister of State for Steel) आज एक दिवसीय प्रवास पर भिलाई पहुंचे. लघु उद्योग भारती के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने बताया कि "2023 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर कार्य कर रही है. इसके लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग रखी है. 2023 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपनी तैयारी में लगी हुई है." सेल की महारत्न कंपनियों में से एक भिलाई इस्पात सयंत्र में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि "सयंत्र के भीतर के मशीनी उपकरण काफी पुराने हो गये है. जिसके रिप्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जा रही है. मशीनों के पुराने होने के कारण उत्पादन में भी गिरावट देखने को मिल रहा है." मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी (Faggan Singh Kulaste targeted Congress) लेते हुये कहा कि "आजादी के बाद भारत को किसी ने तोड़ा ही नहीं, तो जोड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता है."