बिलासपुर: टमाटर की कीमत ने बिगाड़ा किचन का जायका - Market
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सब्जी मंडी (Vegetable market) में टमाटर (Tomato Price) के भाव इतने बढ़ गए हैं कि किचन का जायका ही बिगड़ चुका है. दरअसल, पिछले सप्ताह के मुकाबले टमाटर की कीमत कम तो हुई, लेकिन फिर भी कीमत पहले से दोगुनी है. इस बार बिलासपुर के सब्जी बाजार (vegetable market of bilaspur) में टमाटर 60 रुपए है. पिछले साल टमाटर इस मौसम में 20 और 30 रुपए था. अब 60 रु और 70 रुपए तक पहुच गया है. इधर, सब्जी व्यापारियों (vegetable traders) का कहना है कि खराब मौसम की वजह से टमाटर खेतों में सड़ जाते है, यही कारण है कि कीमत बढ़े हुए है. वहीं, ग्राहक (Customer) बाजार (Market) में टमाटर की कीमत सुनकर ही भड़क जा रहे हैं...
Last Updated : Nov 24, 2021, 12:28 PM IST