कोरिया में साईं बाबा की पालकी यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त - कोरिया हल्दीबाड़ी साईं मंदिर में स्थापना उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी स्थित साईं मंदिर में बुधवार को पांचवें वार्षिक उत्सव के दौरान साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में काफी संख्या में साईं भक्त पहुंचे और पालकी यात्रा में शामिल हुए. पालकी यात्रा मंदिर से 5 किलोमीटर दूर तक कई इलाकों में घूमती हुई वापस मंदिर पहुंची. कार्यक्रम में वर्तमान विधायक विनय जायसवाल भी शामिल हुए. भोग भंडारे के लिए विधायक निधि से उन्होंने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन सत्यनारायण कथा और साईं बाबा की पालकी निकाली गई. दूसरे दिन महायज्ञ और महाआरती है. तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. शिरडी से आए आचार्य शेखर कुलकर्णी और पांच पंडितों की उपस्थिति में पूरा कार्यक्रम कराया जा रहा है. साईं मंदिर के संस्थापक जेपी तिवारी ने बताया कि जो श्रद्धालु शिरडी नहीं जा पाते हैं उनके लिए चिरमिरी में साईं मंदिर बनाया गया है. श्रद्धालु यहां आकर साईं मंदिर में दर्शन करके अपने आपको पुण्य अर्जित करते हैं. (Sai Baba palki yatra in koriya )