जशपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग - jashpur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
जशपुर: जिले के पत्थलगांव में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग (Road accident in Jashpur) गई. आग लगने के साथ ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक (electric scooty caught fire in jashpur) हो गई. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. तब तक स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव निवासी अमित अग्रवाल की इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर उनका बेटा शहर के सेंट्रल रेस्टोरेंट मिठाई लेने ( jashpur latest news) गया था. मिठाई लेने के बाद उनका बेटा वापस स्कूटी के पास आया और चाबी लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई. जिसे छोड़कर वह इसकी जानकारी घर वालों को देने घर चला गया. इतने में कुछ ही देर बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी से धुआं निकलने लगा और गाड़ी में अचानक आग लग गई . बताया जा रहा है 10 से 15 मिनट में पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर राख हो गई.